वेस्टइंडीज में हो रहे अंडर 19 विश्व का अब आखिरी दौर आ चुका है जहाँ खिताब के लिए इंग्लैंड की टीम ने फाइनल में अपनी जगह बना ली है तो वही खिताबी मुकाबले में जगह बनाने के लिए भारत आज ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेंगी, इन दोनों ही टीमो ने अब तक इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है खासकर भारत ने ,भारत अपने 3 लीग मुकाबले में एकतरफा प्रदर्शन से जीत हासिल की है,लेकिन अब उसका मुकाबला खतरनाक ऑस्ट्रेलिया से है।
किसी एक टीम का विजयी रथ रुकेगा आज, बारिश बन सकती है विलन
ऑस्ट्रेलिया की टीम जहा श्रीलंका से हार के बाद लगातार 3 मुक़ाबले जीत कर यहाँ पहुची है वही भारत अबतक अजेय रहा है ऐसे में इन दोनों में से किसी एक टीम की जीत का सिलसिला आज खत्म हो जायेगा।मौसम विज्ञान की माने तो इस मुकाबले में बारिश की आशंका जताई जा रही है पहले सेमीफाइनल मुकाबले जो कि अफगानिस्तान और इंग्लैंड के बीच हुआ था उसमें भी बारिश ने खलल डाला था जिस वजह से मैच 47 ओवर का ही हुआ था।
बल्लेबाजी है मजबूत पक्ष दोनों ही टीम का
दोनों ही टीम की ताकत उनके बल्लेबाज रहे है और अपने शानदार प्रदर्शन से यहाँ तक पहुचे है देखना दिलचस्प होगा कि आज इस बड़े मुकाबले में कौन ज्यादा अच्छा प्रदर्शन करता है और अपनी टीम को खिताब हासिल करने के लिए फाइनल में ले जाता है।
पांचवे खिताब की तलाश में भारत
अंडर 19 के 4 खिताब अपने नाम कर चुकी भारतीय टीम अपने पांचवे खिताब की तलाश में उतरेगी वही ऑस्ट्रेलिया इस खिताब को दो बार अपने नाम कर चुकी है,दोनों ही टीमो में जबरदस्त खिलाड़ी है जो अकेले दम पर मैच का रुख मोड़ देने की क्षमता रखते है ,यह मुकाबला भारतीय समय के अनुसार 2 फरवरी को शाम 6: 30 में खेला जाएगा।