वेस्टइंडीज में हो रहे है अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप का पहला फाइनलिस्ट हमारे सामने आ गया है इंग्लैंड ने रोमांचक सेमीफाइनल मुकाबले में अफगानिस्तान को 16 रनों से हराकर फाइनल में जगह बनाई है और उसकी नजर 2 फरवरी को होने वाले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मुकाबले की है पहले सेमीफाइनल मुकाबले में अफगानिस्तान इंग्लैंड के सामने थे वर्षा बाधित इस मुकाबले में इंग्लैंड ने अफगानिस्तान को 16 रनों से हराया और फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हुई।
महज 135 के स्कोर पर गवा दिया था 6 विकेट
सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लिश कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया मैच में बारिश होने के कारण इस बात का फैसला किया पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम के 6 बल्लेबाज 135 के स्कोर पर पवेलियन में जा चुके थे और अफगानिस्तान से एक बार फिर से उलटफेर की आशंका जताई जाने लगी थी लेकिन मध्यम क्रम के बल्लेबाज जॉर्ज बेल ने अकेले दम पर शानदार बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड को 231 सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया मैच में बारिश के खलल के दौरान ओवरों की 50 से घटाकर 47 कर दी गई। इंग्लैंड की तरफ से जॉर्ज बेल ने सर्वाधिक 56 रन बनाए।
उलटफेर नही कर सके अफगानिस्तान
क्वार्टर फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को हरा कर पहली बार सेमीफाइनल खेल रही अफगानिस्तान ने कड़ी टक्कर दी और 232 क लक्ष्य का पीछा कर रही यह टीम एक समय महज 4 विकेट गवाकर 155 रन बना चुकी थी लेकिन उसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रह गया इसी कारण अफगानिस्तान की टीम निर्धारित ओवरों में 215 रन ही बना सकी 16 रनों से यह मुकाबला गवा बैठी। अफगानिस्तान की तरफ से सलामी बल्लेबाज मोहम्मद इशाक न सबसे ज्यादा 43 रन बनाए। इंग्लिश गेंदबाज रेहान अहमद ने मात्र 41 रन देकर 4 विकेट चटकाए। जॉर्ज बेल को उनके बेहतर प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच के अवार्ड से नवाजा गया।
5 फरवरी को खेला जाना है फाइनल
इंग्लैंड की टीम फाइनल में पहुच चुकी है और अब उसकी नजरें 2 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत पर टिकी है कि कौन टीम उसके साथ खिताबी मुकाबले में भिड़ेगी ।