बात जब दोस्तो क्रिकेट में बदले की आती है तो हम भारतीयों को इन मुकाबलों में बड़ा ही रोमांच आता है कुछ ऐसा ही होने वाला है आज वेस्टइंडीज में हो रहे अंडर 19 विश्व कप में जहा आज भारत के वीर और बांग्लादेश के शेरो की करीब एक साल बाद भिड़ंत होने वाली है आपको याद ही होगा दोस्तो करीब एक साल पहले का वाक्या जब भारत के युवा खिलाड़ी सब को मात देते हुए विश्व कप के फाइनल में पहुच गए थे और उनके सामने थी बांग्लादेश की टीम,और उस मुकाबले में बांग्लादेश ने हमे धराशायी कर दिया था जिसकी टीस आज भी हर क्रिकेट प्रेमी के दिल मे है लेकिन दोस्तो आज आ गया है बदले का समय क्योंकि आज शानदार लय में चल रही हमारी भारतीय टीम के मुकाबला बंगलादेश से है।
जीत के रथ पर है सवार भारत
आपको बता दें दोस्तो की वेस्टइंडीज में हो रहे इस विश्व कप में भारत ग्रुप बी में है अपने शुरुआती तीनो मुकाबले में विरोधी टीम को मात दे चुका है और क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुका है तो वही बांग्लादेश ग्रुप A में 3 में से दो मुकाबलों में जीत दर्ज कर के पहुची है।
एकतरफा मुकाबले हुए हैं भारत के
भारत ने अपने ग्रुप के तीनों टीम को एकतरफा तरीके से हराया जो दर्शाता है कि भारतीय खिलाड़ी अच्छी लय में है और वो किसी भी टीम को मात देने में सक्षम है भारत ने अब तक तीन मैच खेले और तीनो ही जीते।
विश्व कप की सबसे बड़ी ऐतिहासिक जीत
- दक्षिण अफ्रीका को 45 रन से हराया।
- आयरलैंड को 174 रन से हराया।
- युगांडा को 326 रन से दी मात।
यह तीन मुकाबले दर्शाते हैं कि भारतीय टीम इस बार पूरी तैयार है और आज जब बंगलादेश के खिलाफ मुकाबले में उतरेगी तो 2021 का फाइनल का बदला लेने उतरेगी।
युगांडा के खिलाफ अपने आखिरी लीग मुकाबले में भारतीय टीम ने 405 का विशाल स्कोर खड़ा करके विरोधी को महज 79 रनों पर समेत कर 326 रन से विराट जीत दर्ज की और हम आशा करते है कि बांग्लादेश के खिलाफ भी भारतीय खिलाड़ी वही प्रदर्शन दोहराए और 2021 में मिली हार का बदला ले।
तो दोस्तो आपको क्या लगता हैं क्या भारतीय खिलाड़ी आज के मुकाबले में बंगलादेश से बदला ले पाएंगे और कौन है आपका अंडर 19 का पसंदीदा क्रिकेटर हमे जरूर बताएं आपको कैसा लगा हमारा ये अर्टिकल इस बात की जानकारी भी हमे जरूर दे ताकि हम आपके लिए ऐसी ही जानकारिया लाते रहे,।अर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत शुक्रिया दोस्तो मिलते है आपसे अगले अर्टिकल में।