अंपायर की गलती पड़ी गेंदबाज़ पर भारी, लगातार पड़ गए 3 छक्के तो छलका कप्तान का दर्द

भारत में इन दिनों आईपीएल का खुमार जोड़ों शोरो से चल रहा है और सभी लोग आईपीएल के खुमारी में डूबे हुए हैं। इसी बीच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच एक मुकाबले में बहुत बड़ी गलती देखने को मिली जिसने उस मैच का पूरा समीकरण ही बदल कर रख दिया। यहां तक कि मैच के बाद भी इस बारे में काफी देर तक बहस चलती रही यह गलती अंपायर नितिन मेनन के द्वारा हुई थी जिस वजह से बेंगलुरु के गेंदबाज अक्षदीप नाथ को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा। मैच के बाद भी बेंगलुरु के कप्तान इस बात पर चर्चा करते नजर आये। आइए आपको बताते हैं अंपायर नितिन मेनन कि वह बड़ी गलती जो पड़ गयी बेंगलुरु के गेंदबाज पर बहुत भारी।

अंपायर की गलती का फायदा उठाया जोस बटलर ने, जड़ दिए ओवर में 3 छक्के

अंपायर की गलती पड़ी गेंदबाज़ पर भारी, लगातार पड़ गए 3 छक्के तो छलका कप्तान का दर्द

आईपीएल के 13वें मुकाबले में बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले जा रहे मुकाबले में अंपायर नितिन मेनन से एक बहुत बड़ी गलती हो गई। पहली पारी के 17वे ओवर में गेंदबाजी करने आए अक्षदीप नाथ गेंदबाजी कर रहे थे और उनके सामने जॉस बटलर खतरनाक बल्लेबाजी कर रहे थे। इस ओवर की दूसरी गेंद को अंपायर नितिन मेनन ने नो बॉल करार दे दिया जिसके बाद बटलर ने फ्री हिट का भरपूर फायदा उठाते हुए अगली गेंद पर छक्का जड़ दिया। साथ ही इस ओवर की चौथी गेंद को भी उन्होंने सीमा रेखा के पार पहुंचा दिया और आखिरी गेंद पर सिमरन हिटमायर ने भी ओवर का तीसरा छक्का जड़ दिया। इस तरह से अंपायर की एक गलती से इस मुकाबले का समीकरण ही बदल गया। मुकाबले के बाद जब इस ओवर को देखा गया तब दरअसल यह नो बॉल नही था इसके बाद इस गेंद को लेकर विवाद हो गया।

अंपायर से मुकाबले के बाद बात करते दिखे बेंगलुरु के कप्तान

अंपायर की गलती पड़ी गेंदबाज़ पर भारी, लगातार पड़ गए 3 छक्के तो छलका कप्तान का दर्द

अंपायर नितिन मेनन की वजह से जो ओवर अच्छा जा रहा था इस गलत फैसले से स्कोर बोर्ड का पूरा समीकरण ही बदल गया।बेंगलुरु एक समय मे कोलकाता को कम स्कोर पर रोकने में सक्षम दिख रही थी लेकिन इस फैसले से राजस्थान को खूब फायदा मिला। इस ओवर की वजह से राजस्थान टीम का स्कोर 150 के पार पहुंच गया। पारी की समाप्ति के बाद बेंगलुरु के कप्तान अंपायर से इस बारे में बात करते भी दिखे। उन्होंने बताया की इतने बड़े स्तर पर यह बेहद निराशाजनक है। ऐसे गलत फैसलों से मैच का रुख बदल सकता है। ऐसे में उम्मीद करते है की आगे से किसी मुकाबले में इतनी बड़ी गलतियां नही हो।

Gyan Sankhya Google News Publication

About Rahul Randhawa

Hi! I am Rahul Randhawa. I am expert in cricket news. I love to read and write news on all the happenings of cricket world.