अक्षय कुमार बॉलीवुड के इकलौते ऐसे कलाकार है जो एक साल में लगभग 5 से अधिक फिल्मे करते है और उनकी यह फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर कमाई भी अच्छी करती है ।अक्षय कुमार अब लेकर आ रहे है भारत के सपूत और महान योद्धा महाराजा पृथ्वीराज चौहान के ऊपर बनी फिल्म ।इस फ़िल्म में अक्षय कुमार महाराज पृथ्वीराज चौहान की भूमिका में दिखेंगे और इसमें वीरता और शत्रुओं के खात्मे की कहानी दिखाई जाएगी आखिर कैसे महाराज पृथ्वीराज चौहान ने मुहम्मद गोरी को धूल चटाई थी।
2022 में आएगी यह फ़िल्म
वैसे तो अक्षय कुमार की फिल्मों का सबको बड़े बेसब्री से इंतजार रहता है लेकिन इस बार उसका इंतजार इसलिए अधिक करना पड़ गया क्योंकि कोरोना महामारी के कारण इस फ़िल्म को पोस्टपोन कर दिया गया था। यह फिल्म बीते साल दिसंबर 2021 में रिलीज हो जाती है लेकिन कोविद महामारी के कारण इस फिल्म की रिलीज डेट को आने वाले समय तक के लिए पोस्टपोन कर दिया गया था। अब अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए इस फ़िल्म के रिलीज की घोषणा कर दी है आगे की स्लाइड में पढ़िए कब आएगी अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित फ़िल्म।
1 अप्रैल को रिलीज होगी यह फ़िल्म
आदित्य चोपड़ा द्वारा प्रोड्यूस किया गया और यश राज फिल्म्स के निर्देशन में बनी ऐतिहासिक पीरियड ड्रामा फ़िल्म 1 अप्रैल को सिनेमाघरों में आएगी।यह 2022 की सबसे महंगी फिल्म बताई जा रही है ।अक्षय कुमार महान योद्धा महाराजा पृथ्वीराज चौहान की भूमिका में हैं बात करें फ़िल्म के अन्य कलाकारों की तो इस फ़िल्म में में संजय दत्त सोनू सूद और 2017 में मिस वर्ल्ड बनी मानुषी छिल्लर अहम भूमिका में है ।इस फ़िल्म का फर्स्ट लुक और टीजर खुद अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है।इस फ़िल्म के निर्देशक है चंद्रप्रकाश द्विवेदी जो ऐतिहासिक फिल्मो के लिए जाने जाते है।
कौन स्टार किस किरदार में दिखेगा
बात करे फ़िल्म के अन्य स्टार्स की तो यह फ़िल्म सितारों से भरी पड़ी है ।इस फ़िल्म में सोनू सूद चांद बरदाई के किरदार में दिखेंगे तो वही संजय दत्त कान्हा काका का किरदार निभाते दिखेंगे।फ़िल्म की एकमात्र एक्ट्रेस और 2017 कि मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर संयोगिता के किरदार में नजर आएंगी। वही खिलाड़ी कुमार सबसे बड़ी भूमिका यानी कि महाराज पृथ्वीराज चौहान को बड़े पर्दे पर उतारेंगे।
फ़िल्म के स्टारकास्ट को देख कर कयास लगाए जा रहे है कि यह फ़िल्म 2022 में बॉक्स ऑफिस पर नया रिकॉर्ड कायम करेगी। खुद अक्षय कुमार ने इस फ़िल्म का पोस्टर शेयर करते हुए कहा कि यह फ़िल्म उनके दिल के बेहद करीब है और इस फ़िल्म से उन्हें बहुत उम्मीदे है।