बॉलीवुड में कई बातें ऐसी होती है जिन के ऊपर यकीन करना बेहद मुश्किल होता हैं।कभी कभी हमे आश्चर्य होता है कि आखिर उम्र के 50 पड़ाव को पार करने के बाद भी यह बॉलीवुड के अभिनेता आखिर इतने फिट और यंग कैसे दिखते है ।बात करे मशहूर अभिनेताओं की जो उम्र दराज होने के बावजूद भी बेहद चुस्त और यंग दिखते है उनमें से अनिल कपूर, सलमान खान और अक्षय कुमार जैसे स्टार्स है जो उम्र में भले ही 50 के पार हो गये हो लेकिन अभी भी यह बेहद जवान दिखते है लेकिन उसकी प्रमुख वजह इनकी तंदरुस्ती नही बल्कि हेयर ट्रांसप्लांट है ।अगर इन स्टार्स ने हेयर ट्रांसप्लांट नही करवाया होता तो वह गंजे होते आइये जानते हैं उन स्टार्स के बारे में जिन्होंने यंग रहने के लिये हेयर ट्रांसप्लांट का सहारा लिया।
अनिल कपूर
बॉलीवुड के सदाबहार हीरो की श्रेणी में आने वाले अनिल कपूर 55 वर्ष की उम्र को पार कर चुके है लेकिन वह फिर भी बिल्कुल जवान दिखते है लेकिन उनकी जवानी के पीछे का राज है उनके द्वारा करवाया हुआ उनका हेयर ट्रांसप्लांट।अनिल कपूर ने अपने बालों में सर्जरी करवाया हुआ है।
शाहरुख खान
कई सालों पहले कार में बैठे शाहरुख खान की एक तस्वीर वायरल हुई थी जिसमे इनके बाल बेहद तीतर बितर नजर आ रहे थे उंसके बाद शाहरुख खान को भी सर्जरी का सहारा लेना पड़ा तब जाकर वो आज भी जवान दिख रहे है।
सलमान खान
शाहरुख खान और अनिल कपूर की ही तरह हमारे इंडस्ट्री के दबंग खान यानी कि सलमान खान की भी बालों की सर्जरी हो चुकी है और अगर ऐसा नही होता तो सलमान खान गंजे होते और इतने जवान कभी नही दिख पाते।
अमिताभ बच्चन
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन तो खैर अब उम्रदराज हो चुके है लेकिन उसके बाद भी वह बेहद आकर्षक लगते है लेकिन आपको जानकारी के लिए बता दे दोस्तो की अमिताभ बच्चन ने भी अपने बालों की सर्जरी करवायी है और तभी वह 80 की उम्र के पार होने के बावजूद भी इतने जवा और एवरग्रीन है।
इन एक्टरों को हमेशा कैमरे के सामने यंग और खूबसूरत दिखना होता है इसलिए इन्हें ना चाह कर भी इन्हें अपने बालों और चेहरों की सर्जरी करवानी पड़ती है इसलिए इनके लिए यह बेहद जरूरी चीज है