नमस्कार दोस्तो आज हम बात करेंगे बॉलीवुड के सिंघम के नाम से पहचाने जाने वाले यानी कि अजय देवगन की जिनकी फिल्मो का हमे बेसब्री से इंतेजार होता है और अजय देवगन भी अपने फैंस की उम्मीदों पर बिल्कुल खरा उतरते है और अपने दर्शको को निराश नही करते है।अजय देवगन को सबसे ज्यादा दर्शक सुपरकॉप की भूमिका में पसन्द करते है और हो भी क्यों नही क्योंकि सुपरकॉप सिंघम की भूमिका में वो दुश्मनों को धुल जो चटाते दिखते है।अजय देवगन का नाम आते ही हमारे सामने जो तसवीर बनती है वो एक पुलिस ऑफिसर की जिसमे वो सिंघम की भूमिका में समाज की बुराइयों के खात्मा करते है।
फिर से दिख रहे है एंग्री मैन के लुक में
अजय देवगन की आगामी फिल्म का पोस्टर लुक दिखाया जा चुका है दोस्तो और इस फ़िल्म का ट्रेलर हमे 29 जनवरी को दोपहर के 12 बजे तक देखने को मिल जायेगा ।फ़िल्म के पोस्टर की बात करे तो फ़िल्म के पोस्टर पर अजय देवगन एक बहुत ही खतरनाक लुक में किसी को घूरते हुये दिख रहे है एयर पोस्टर के ठीक बीच मे फ़िल्म का टाइटल “रुद्रा” लिखा हुआ है जो बेहद शानदार लग रहा है ,फ़िल्म के टाइटल के साथ ही उसके नीचे एक और लाइन है जिसमे लिखा हुआ है “द ऐज ऑफ डार्कनेस” अब इस बात का मतलब तो दोस्तो हमे ट्रेलर देखने के बाद ही पता चलेगा। अजय देवगन ने खुद ही इस पोस्टर को रिलीज किया है और कैप्शन में लिखा है कि ” क्रिमिनल लॉ तोड़ता है और मैं क्रिमिनल को” इससे इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है दोस्तो की अजय एक बार फिर से कानून के रक्षक के रूप में हमारे सामने होंगे।
10 से अधिक फिल्मो में निभा चुके है पुलिस की भूमिका
बॉलीवुड में अजय देवगन को जितनी पुलिस के रोल में सफलता मिली है उतनी शायद ही किसी को मिली हैं चाहे वो सिंघम हो या सिंघम रिटर्न्स या सूर्यवंशी में उनका गेस्ट रोल।पुलिस के हर रोल में वो बखूबी जंचे है और इसी वजह से उनके फैंस भी उनको पुलिस वाले रोल में देखना चाहते है। अजय देवगन की आगामी फिल्म दोस्तो सिनेमाघरों के साथ साथ डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर भी प्रकाशित होगी तो अगर आपने इसका सब्सक्रिप्शन नही लिया है तो अभी ही ले।
तो दोस्तो आप सब ने भी देखी अजय देवगन के अपकमिंग फ़िल्म “रुद्रा” का पहला पोस्टर तो आप बताये हमे अपनी राय की क्या उम्मीदे करते है आप अजय देवगन की उनकी इस आगामी फिल्म से हमे आपकी राय का इंतेजार रहेगा ।हमारे आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत शुक्रिया दोस्तो आपसे मिलते है अगले आर्टिकल में ।