नमस्कार दोस्तो आज हम बात करेंगे बॉलीवुड की स्ट्रगल गर्ल अनन्या पांडेय के बारे में जो आये दिन अपनी बेबाकियो की वजह से चर्चा में होती है लेकिन इस बार की वजह दूसरी है दोस्तो इस बार अनन्या अपने नाम नही बल्कि काम के वजह से चर्चा में है ,बीते सप्ताह में ही अनन्या पांडेय की फ़िल्म “गहराइयाँ” का ट्रेलर रिलीज हुआ जिसमें उनकी अदाकारी की हर कोई तारीफ करता नजर आ रहा है इस फ़िल्म के ट्रेलर में उनके साथ मशहूर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और सिद्धांत चतुर्वेदी भी है यह तीनों ही अपनी आगामी फिल्म के प्रोमोशन में काफी जोरो शोर से जुटे हुये है।
क्यों बोली शाहरुख जैसा बॉयफ्रेंड चाहिए अनन्या को?
फ़िल्म गहराइयाँ के प्रोमोशन के दौरान एक फैन ने उनसे पूछा कि एक अच्छे जीवनसाथी के बारे में आपकी क्या राय है और आप इस बात को किस तरह देखती है तो उन्होंने बताया कि वो बचपन से शाहरुख खान की फिल्में देखती आ रही है और उन्हें शाहरुख का आंखों में झांक कर प्यार से देखना उन्हें बेहद पसंद है और इसलिए उन्हें अगर भविष्य में किसी को बॉयफ्रेंड के रूप मे चुनना होगा तो वो शाहरूख होंगे।
बड़ी बहन के जैसा प्यार दिया दीपिका ने
फ़िल्म की दूसरी कोस्टार दीपिका के बारे में अनन्या ने बताया कि इस फ़िल्म में दीपिका उनकी बड़ी बहन का किरदार निभा रही है लेकिन किरदार के अलावे भी वो काफी बाते सीखाने की कोशिश करती है और मुझसे अपनी छोटी बहन के जैसा व्यवहार करती है अनन्या ने इसके अलावे फ़िल्म गहराइयाँ के बारे में बताया कि इस फ़िल्म से उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला खास कर के दीपिका पादुकोण से जिनसे उन्हें काफी प्रेरणा मिली है इस फ़िल्म में ।आगे उन्होंने और बताते हुए लिखा कि यह फ़िल्म प्यार ,दोस्ती और धोखे पर आधारित है ।आपको बता दे दोस्तो की इस फ़िल्म के प्रोड्यूसर धर्मा प्रोडक्शन हाउस है जो बॉलीवुड इंडस्ट्री में बड़ा नाम है ।
यह फ़िल्म दोस्तो ओटीटी प्लेटफॉर्म ओर प्रकाशित होगी इसकी रिलीज डेट 11 फरवरी 2021 है जिसके बारे में हम अपने पिछले आर्टीकल में आपको जानकारी दे चुके है अगर अपने इसका ट्रेलर नही देखा है दोस्तो तो अभी जाकर देखे और हमे बताये अपनी राय की आपको कैसा लगा फ़िल्म गहराइयाँ का ट्रेलर और क्या यह फ़िल्म धूम मचा पाएगी हमे अपनी राय जरूर दे ।हमारा अर्टिकल पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत शुक्रिया दोस्तो मिलते है आपसे अगले आर्टिकल में।