बॉलीवुड के हैंडसम हंक यानी कि जॉन अब्राहम की बॉडी पूरे बॉलीवुड में सबसे जबरदस्त है और हर कोई चाहता है कि उसकी बॉडी जॉन अब्राहम के जैसा हो जाये। अपनी फिल्मों में जॉन अब्राहम जब भी दिखते है वह अपने एक्शन अवतार में होते है और बातों ही बातों में वह शर्टलेस भी हो जाते है जिसके बाद उनकी जो बॉडी होती है वह देखने लायक होती है। जॉन अब्राहम अपनी फिटनेस पर बहुत ध्यान देते है और वह जरा सी भी कोताही नही बरतते है अपनी डाइट को लेके और उनके बारे में यह अफवाह है कि वह अपनी बॉडी को बरक़रार रखने के लिए अपने फेवरेट्स मिठाई और बाकी चीजो से भी दूरी बना ली है खुद जॉन अब्राहम ने जो कहा है वह आपको बताते है।
शिल्पा शेट्टी के सवाल पर मुस्कुरा कर बोले जॉन – काजू कतली है मेरी पसंदीदा मिठाई
बॉलीवुड के सबसे धाकड़ बॉडी बिल्डिंग वाले हीरो में शुमार जॉन अब्राहम हाल ही में शिल्पा शेट्टी के होस्ट वाले शो में पहुँचे थे जहाँ पर उनकी खूब टांग खिंचाई हुई। जॉन अब्राहम ने वहां जाकर अपने जैसी बॉडी बनाने के कई नुस्खे भी दिए और कई
सीक्रेट टिप्स भी बताए। इसी बीच शिल्पा शेट्टी ने उनसे एक ऐसा सवाल किया जिस पर वह मुस्कुरा उठे। शिल्पा शेट्टी ने उनसे पूछा कि आपके बारे में यह अफवाह है कि आपने अपनी फिटनेस की वजह से 27 सालो से अपनी फेवरेट मिठाई नही खाई है इस पर जॉन अब्राहम ने बताया कि नही यह गलत है। मैं आज भी काजू कतली खाता हूं और यह मेरी फेवरेट मिठाई है। वही इसके अलावे जॉन अब्राहम ने अपनी आगामी फिल्मों के बारे में भी खुल कर बाते की और कई रोचक बातें बताई।
2023 में होने वाला है जॉन का बड़ा धमाका
बॉलीवुड में पिछले तीन साल जॉन अब्राहम के बढ़िया नही गुजरे है। उनकी हालिया रिलीज हुई दो फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट चुकी है जिस वजह से उन्होंने फिल्म निर्माता साजिद के लिए अपने फीस में भी कटौती कर ली लेकिन आने वाले साल में जॉन अब्राहम की कई हिट फिल्में कतार में लगी हुई है जिनमे मोहित सूरी की हिट फिल्म एक विलन की रीमेक है जिसका नाम है एक विलन रिटर्न्स जिसमे तारा सुतारिया, दिशा पाटनी और अर्जुन कपूर मुख्य भूमिका में दिखेंगे इसके पहले 2022 में ही जॉन अब्राहम की एक्शन थ्रिलर फिल्म अटैक भी इस साल सिनेमाघरों में आ जाएंगी। 2023 के अंत मे किंग खान के साथ वह फ़िल्म पठान में भी शाहरुख खान से दो दो हाथ करते नजर आएंगे कुल मिला कर जॉन 2023 में सिनेमाघरों में छा जाने वाले है।