बॉलीवुड के गलियारों में आये दिन हमे नए नए किस्से सुनने को मिलते रहते है जिनमे से कुछ सुर्खिया बटोर जाती है तो कुछ खबरे नए विवाद को जन्म दे देती है। कुल मिला कर देखा जाए तो ऐसा कुछ भी नही है जो बॉलीवुड में घटित नही हुआ हो आज के अर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे है बॉलीवुड के उन किस्सों के बारे में जिसको लेकर खूब मजाक बना और उन्हें विरोध झेलना पड़ा।
बॉलीवुड में कई ऐसे कपल है जो उम्र के हिसाब से तो बाप बेटी या माँ और बेटा लगता है लेकिन असल जिंदगी में ये पति पत्नी के रिश्ते के रूप में अपनी जिंदगी निभा रहे है तो आइए नजर डालते है बॉलीवुड के इन अजीबोगरीब रिश्तों पर।
सैफ अली खान – अमृता सिंह
बॉलीवुड में उम्र के अंतर की शादियों में अगर किसी का नाम सबसे पहले आता है तो वह है सैफ और अमृता की जोड़ी।यह 90 के दशक कि बात है जब अमृता सिंह ने अपने से 12 साल छोटे नवाब से शादी की थी। इस शादी के चर्चे आज भी लोगो के जुबां पर है।
सैफ – करीना
छोटे नवाब ने अपने जिंदगी में दूसरी शादी करीना कपूर से की जो उम्र में उनसे पूरे 11 साल छोटी थी यह तक कि सैफ की पहली शादी में करीना कपूर ने तो उन्हें अंकल कह कर सम्बोधित किया था। इनकी शादी अपने समय की सबसे चर्चित शादियों में से एक थी।
प्रियंका चोपड़ा – निक जोन्स
बॉलीवुड की देसी गर्ल ने तो सबको चौका ही दिया था अपनी शादी का खुलासा करके।उन्होंने सात समुंदर पार निक जोन्स को अपना साथी चुन लिया जो उनसे उम्र में 10 साल छोटे थे। फिलहाल 2022 में जनवरी में उनके घर नन्हा मेहमान भी आ गया है।
शाहिद कपूर – मीरा राजपूत
बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय के नाम से मशहूर अभिनेता शाहिद कपूर एक समय करीना कपूर से शादी के बंधन में बंधने को तैयार थे लेकिन उनकी किस्मत में कुछ और ही लिखा था। 35 वर्ष की उम्र में उन्होंने अपने से 13 साल छोटी मीरा राजपूत से शादी की। यह शादी चौकाने वाली इसलिए भी थी क्यों कि मीरा राजपूत किसी फिल्मी बैकग्राउंड से नही आती।
सुष्मिता सेन – रोहमन गिल
भारत की पहली मिस वर्ल्ड सुष्मिता सेन ने भी लंबे इंतजार के बाद अपना जीवनसाथी चुन ही लिया और उसके लिए उन्होंने चुना अपने से 15 साल छोटे रोहमन गिल को। रोहमन से शादी के पहले ही सुष्मिता सेन के 2 बच्चे भी थे।
मलाइका अरोड़ा – अर्जुन कपूर
बॉलीवुड की आइटम सांग्स स्पेशलिस्ट मलाइका अरोड़ा खान भी इन दिनों काफी सुर्खियों में है और इसकी वजह है उनका अर्जुन कपूर से रिश्ता।अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा के बीच 12 सालो का अंतर है लेकिन इससे इन दोनों को कोई फर्क नही पड़ता। अभी हाल में मलाइका अरोड़ा ने वैलेंटाइन डे के दिन अर्जुन कपूर की तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें मेरा है तक करार दे दिया था।
कुल मिला कर देखा जाए तो ऐसी और भी कई जोड़ियां बॉलीवुड में देखने को मिल जाएंगी जिनके बीच उम्र का एक बहुत बड़ा फासला है और प्यार अंधा होता है यह बात बॉलीवुड के गलियारों पर बिल्कुल फिट बैठती है। इन शादियों के अलावे भी कई ऐसे रिश्ते है बॉलीवुड में जिनको देख कर लोगो को आश्चर्य होता है लेकिन बॉलीवुड में सब मुमकिन है।