बॉलीवुड की सनसनी सारा अली खान एक बेहतरीन अभिनेत्री में शुमार है और उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री में कुछ बेहतरीन हिट फिल्में दी है और आये दिन वह अपने उपकमिंग फिल्मो और शेड्यूल के बारे में अपने फैंस को रूबरू करवाती रहती है। इसी बीच वह कुछ ऐसी बाते बोल जाती है जिस वजह से उन्हें ट्रोल का शिकार होना पर जाता है कुछ ऐसा ही हुआ इस बार भी।
बॉलीवुड की नई खूबसूरत अभिनेत्री सारा अली खान अक्सर चर्चाओं में शुमार रहती है और उसकी वजह है उनका किसी भी सवाल को लेकर बेबाकी से बयान दे देना। सारा अली खान अक्सर अपने बेतुके बयानों के वजह से अपने लिए परेशानिया खड़ी कर लेती है और अब एक बार फिर से सारा अली खान ने कॉफी विथ करन के शो पर एक बेहद अजीबोगरीब बयान दिया है जिसमे उन्होंने अपने शादी के सवाल पर मामा का ही नाम ले लिया जिसके बाद से उन्हें बेहद शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा।
कॉफी विथ करन शो में दिया बेतुका बयान, फस जाते है यहाँ आने के बाद स्टार्स
बॉलीवुड के चर्चित फिल्म निर्माता करन जौहर अपने शो कॉफी विथ करन में अक्सर अपने शो में बड़े सेलेब्रिटीज़ को बुलाते है और उनसे बेहद उटपटांग सवाल करते है जिस वजह से सेलेब्रिटीज़ उन सवालों के जवाब देने में गलतियां कर जाते है जिस वजह से उनकी ये गलतियां सुर्खियां बटोरने लगती है कुछ ऐसा ही हुआ बॉलीवुड की इस खूबसूरत अभिनेत्री के साथ जो कार्तिक आर्यन के साथ करन के इस शो पर पहुंची तो थी कॉफी पीने लेकिन गलती से उन्होंने दे दिया ये बेतुका बयान।
शादी मामा से ही करना चाहती है सारा अली, कार्तिक आर्यन भी हुए हैरान
बॉलीवुड में कई ऐसे रिश्ते बने जिसकी किसी को उम्मीद नही थी चाहे सौफ अली खान और करीना कपूर की शादी हो या महेश भट्ट का अपनी ही बेटी से रिश्ता रखना हो ये सब बॉलीवुड में होता रहता है लेकिन सारा अली खान भी ऐसे रिश्ते के बारे में सोचती है इसकी किसी को उम्मीद नहीं थी। विवादित शो में से एक कॉफी विथ करन में करन के सवालों में अक्सर सेलेब्रिटीज़ फस जाते है और ऐसा ही हुआ सारा अली के साथ। इस शो में करन जौहर ने काफी घुमा फिरा कर उनसे शादी करने का सवाल किया इसमें सवाल था कि शादी के लिए आपको कैसा लड़का चाहिए इस सवाल पर सारा अली ने कार्तिक आर्यन का नाम न लेकर रणवीर कपूर का नाम ले लिया और फस गयी। आपको बता दे कि सारा अली खान की दूसरी माँ यानी कि करीना कपूर है और रनबीर कपूर उनके सौतेले भाई है इस वजह से सारा और रणबीर कपूर में मामा और भांजी का रिश्ता है इस वजह से सारा अली खान को बेहद शर्मिंदगी उठानी पड़ी अपने इस बयान के लिए। वही सारा के बॉयफ्रेंड कार्तिक आर्यन उनके इस जवाब से बेहद निराश भी दिखे।