बॉलीवुड की सफल अभिनेत्रियो में शुमार करीना कपूर लाखो लोगो के दिलो पर राज करती है।बेबो के नाम से मशहूर यह अभिनेत्री अक्सर ही अपने बेबाक बयानों के वजह से पहचानी जाती है। अपने करियर के शुरुआती दौर से ही करीना कपूर अक्सर ही विवादों में घिरती आयी है चाहे वह उनकी निजी मामले हो या फिर फिल्मों से जुड़ी बात। करीना कपूर सैफ अली खान से शादी करके विवादों में फस चुकी है अब एक बार फिर वह विवादों में फंसती हुई नजर आ रही है। करीना कपूर ने इस बार अपने फ़ैन्स पर ही निशाना साध दिया है और एक शो में यह कह दिया कि उन्हें मजबूरी में ऐसी ऐसी बातें सुनने को मिलती है जो कोई सोच भी नहीं सकता आइये बताते हैं करीना कपूर ने किस शो में ऐसा कहा और क्यों लोग उन्हें आंटी बोलकर चिढ़ाते है।
अरबाज़ खान के चैट शो में करीना कपूर ने किया खुलासा, आंटी बोल कर चिढ़ाते है लोग
बॉलीवुड की बेबो यानी कि करीना कपूर बीते दिनों अरबाज़ खान के चैट शो में गयी हुई थी जहाँ उनसे कई ऐसे सवाल पूछे गए जिनका खुलासा करीना कपूर ने किया। करीना कपूर ने वहा पर काफी खुल कर अपने बारे में बताया और अपने कई रहस्यों पर से भी पर्दा उठाया। करीना कपूर ने बताया की बचपन से ही उनका शरीर थोड़ा गोल मटोल टाइप का रहा है इस वजह से वह अपनी उम्र से बड़ी दिखती आई है। यहां तक कि बॉलीवुड की फिल्मों में काम करने के दौरान भी कई अभिनेताओं से उम्र में बड़ी दिखती आई है। उन्होंने बताया कि कभी-कभी उन्हें बेहद शर्मिंदगी महसूस होती है जब कोई उन्हें आंटी कर कर बुलाता है। इसके अलावा करीना कपूर ने अपने फ़ैन्स को लेकर भी निशाना साधा है आइए आपको बताते हैं आगे कि क्या कहा करीना ने।
फ़ैन्स भी कई बार कह देते है आंटी
बॉलीवुड की बेबो यानी करीना कपूर ने अरबाज खान के चैट शो में कई बातों का जिक्र किया। जिसमें उन्होंने अपने करियर के शुरुआती दौर से लेकर अब तक के कई अनुभवों को साझा किया। उन्होंने अपने फ़ैन्स को लेकर भी कई बात कही उन्होंने कहा कि यह मेरे फ़ैन्स की वजह से ही मैं आज यहां हूं लेकिन कई बार मेरे प्रशंसक ही मेरी आलोचना कर देते हैं और काफी हद तक वह सही भी है क्योंकि सही और गलत क्या है यह वही बता सकते हैं। इसके अलावा उन्होंने एक मजेदार वाकया भी शेयर किया उन्होंने बताया कि कई बार फ़ैन्स उनका रिएक्शन देखने के लिए उन्हें आंटी कह कर बुलाते है जिसे सुनकर करीना कपूर को बेहद बुरा लगता है।