बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और लेखक शिव कुमार सुब्रमण्यम की आकस्मिक मौत हो गयी है और जिस वजह से पूरे बॉलीवुड में शोक का माहौल है। शिव कुमार पेशे से एक लेखक होने के अलावे एक बहुत ही बेहतरीन अभिनेता भी थे। बॉलीवुड के फिल्मों में शिव कुमार जी का बेहद अतुलनीय योगदान था वह अपनी अदाकारी से अपने अंदर के कलाकार में जान डाल देते थे और यही वजह है कि फ़िल्म निर्देशकों को जब भी अपनी फिल्म में किसी महत्वपूर्ण भूमिका करने वाले कलाकार की जरूरत महसूस होती थी तब वह शिव कुमार जी से सम्पर्क जरूर करते थे। शिव कुमार उन अभिनेताओं में से एक थे जो बेहद सुलझे व्यक्तित्व के स्वामी थे।
मौत की वजह नही आयी है सामने, सोमवार को ही होगा अंतिम संस्कार
बॉलीवुड के शानदार अभिनेताओ में से एक शिव कुमार जी ने कई बॉलीवुड फिल्मों में शानदार अभिनय किया है और अक्षर वह सीरियस टाइप के रोल करने के लिए जाने जाते थे। शिवकुमार जी की उम्र 60 के उपर थी। काफी लंबे समय से वह किसी भी फिल्मी पर्दे पर दिखाई नहीं दिए थे और आज उनकी जो उनका निधन हुआ है वह भी बेहद आकस्मिक तरीके से हुई है इसकी कोई भी पुख्ता वजह अभी तक सामने नहीं आई है। उनके निधन के बाद बॉलीवुड के कई नामी कलाकारों ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि व्यक्त की है। शिवकुमार जी के साथ फिल्म 2 स्टेट में नजर आने वाले बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर ने शोक व्यक्त किया है उन्होंने कहा शिव जी एक बहुत ही प्रतिभाशाली व्यक्ति थे और आज बॉलीवुड में एक नायाब हीरा खो दिया है।
आखरी बार आए थे इस फिल्म में नजर
बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता शिवकुमार सुब्रमण्यम आखरी बार बॉलीवुड में फिल्म दो स्टेट में ही नजर आए थे जिसमें उन्होंने अर्जुन कपूर के ससुर का किरदार निभाया था। वही उनकी बेटी का रोल बॉलीवुड की खूबसूरत हीरोइन आलिया भट्ट ने निभाया था। शिवकुमार जी की आखिरी फिल्म कन्नड़ में बनी थी जिसमें वह आखिरी बार बड़े पर्दे पर नजर आए थे। शिव कुमार जी के साथ काम करने वाले लगभग सभी कलाकारों ने उनके प्रति शोक जाहिर किया है और उनके परिवार को मजबूती से खड़ा रहने के लिए सांत्वना दिया है। सुब्रमण्यम जी ने बॉलीवुड में लगभग दर्जनों फिल्मों में काम किया है वही वह मुख्य रूप से कन्नड़ फिल्म के अभिनेता माने जाते थे।