किस्मत कैसी चीज है जो पल भर में किसी का फर्श से अर्श पर तू किसी को अर्श से फर्श पर पहुंचा देती है और जब कोई बॉलीवुड में काम कर रहा होता है तो उसकी यही तमन्ना होती है कि वह पूरी दुनिया पर छा जाए।बॉलीवुड की दुनिया में कई ऐसे नाम है जिन्होंने रातो रात ऐसी सुर्खिया बटोरी जिससे पल भर में सबको यह लगने लगा कि आने वाले कल का यह बड़ा सितारा होगा लेकिन चंद दिनों के बाद ही वह अपनी सफलता के भार के बोझ तले दब गया और गुमनामी की चादर ओढ़ ली।कुछ ऐसा ही हाल मलयालम फिल्म एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर के साथ हुआ अपने सिर्फ एक गाने के 10 सेकंड के वीडियो से रातो रात सुपरस्टार बनी यह हीरोइन इन दिनों ऐसी हालत में है कि इन्हें एडल्ट फिल्मों में काम करना पड़ रहा है। और यह अब पाई पाई की मोहताज हो गई है ऐसा क्यों हुआ आइए आगे आपको बताते हैं।
सिर्फ आंख मार कर बन गयी थी नेशनल क्रश, आज ऐसे करना पड़ रहा है गुजारा
मलयालम फिल्म एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर एक समय में सर आंख मार कर रातों-रात भारत के नेशनल क्रश बन गई थी और उनके लाखों की संख्या में फॉरवर्ड हो गए थे फैन हो गए थे लोग उनकी फिल्मों का इंतजार करने लगे थे। प्रिया प्रकाश वरियर उस समय महज 19 साल की थी कम समय में ही बुलंदियों को छू लेने के कारण वह अपना स्टारडम नहीं संभाल सकी और उनके सर पर घमंड सवार हो गया। जिस वजह से आज उनकी ऐसी हालत हो गई है कि कोई निर्देशक उन्हें अपनी फिल्मों में काम नहीं देना चाहता जिस वजह से प्रिया प्रकाश वारियर को एडल्ट फिल्मों में काम करना पर रहा है। अर्श से फर्श तक का सफर प्रिया प्रकाश वरियर ने महज कुछ में तय कर लिया। किस्मत ने प्रिया के साथ ऐसा खेल खेला की उनकी ऐसी हालत हो गयी। आइए आगे आपको बताते हैं की प्रिया प्रकाश इन दिनों किस एडल्ट फिल्म की शूटिंग कर रही है।
इस एडल्ट फिल्म की शूटिंग कर रही है प्रिया प्रकाश वरियर 2022 में होगी रिलीज
प्रिया प्रकाश जब वायरल हुई थी तब किसी ने नहीं सोचा था की उनका फ़िल्मी करियर इतना छोटा रहेगा सभी लोगों ने उनकी तुलना बॉलीवुड की तमाम बड़ी अभिनेत्रियों से करना शुरू कर दिया था लेकिन प्रिया प्रकाश अपना स्टारडम बरकरार नहीं रख सकी। इन दिनों वह “श्रीदेवी बंगला” एक हिंदी फिल्म है जिसमें प्रिया प्रकाश वारियर प्रमुख भूमिका में हैं। यह प्रशांत मपिल्ली द्वारा निर्देशित एक नाटक है। इस फिल्म में कई आपत्तिजनक सीन फिल्माये गए हैं जिस वजह से इस फ़िल्म को रेटिंग में “ए” दिया गया हैं जिसका अर्थ होता है एडल्ट अब देखना हैं कि क्या प्रिया वापसी कर पाती है या गुमनामी में रह जाती हैं।