बॉलीवुड इंडस्ट्री में आयुष्मान खुराना को अपने शानदार रोल के लिए जाना जाता है और वह कभी भी एक ही तरह के किरदार नही निभाते बल्कि अपने रोल को स्क्रिप्ट के साथ बदलते रहते है और उनकी स्क्रिप्ट चुनने की क्षमता की वजह से ही उन्होंने बॉलीवुड में अलग पहचान बना ली है और अब अपने दम पर भी वह फ़िल्म हिट करवा देते है इसी सूची में अब उन्होंने अपने हाथों में लिया है एक पोलिटिकल ड्रामा वाली फिल्म जिसको करने से आमतौर पर नए एक्टर हिचकते है लेकिन आयुष्मान खुराना इसको एक चुनौती की तरह ले रहे है ।
फ़िल्म “अनेक” में पहलवान लुक में दिख रहे आयुष्मान
इस फ़िल्म का टाइटल डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने “अनेक ” रखा है आमतौर पर चॉकलेट बॉय की छवि में रहने वाले आयुष्मान ने फ़िल्म ” अनेक”के लिए बहुत मेहनत की है और अपने वजन को 61 से 70 किलो किया है ऐसा इसलिए कि उन्हें इस फ़िल्म “अनेक” पहलवान की भूमिका में दिखना है और कुश्ती लड़ना है ,इस फ़िल्म के प्रोड्यूसर है टी सीरीज कंपनी और अनुभव सिन्हा, इस फ़िल्म के डायरेक्टर भी अनुभव सिंह ही है और इस फ़िल्म की रिलीज डेट 13 मई 2022 है।
बिना हीरोइन के हो सकती है यह फ़िल्म
फ़िल्म के लुक और पोस्टर बाहर आ चुके है लेकिन अबतक फ़िल्म में आयुष्मान के साथ हीरोइन कौन होगी यह पता नही चला है इस बारे में आयुष्मान ने बताया कि यह फ़िल्म बिना किसी हीरोइन के बिना होगी और हो सके तो इस फ़िल्म में गाने भी न हो लेकिन एक आइटम नंबर होगा।इस फ़िल्म में आयुष्मान खुराना एक बागी पहलवान का किरदार निभाते नजर आएंगे जो समाज मे बदलाव के लिए पोलिटिकल पार्टी जॉइन कर लेता है और उसकी जिंदगी में उथल पुथल मच जाता है,ऐसे में अब आयुष्मान के इस नए अंदाज को देखने के लिए हो जाये सब लोग तैयार।