बॉलीवुड के कई स्टार्स इन दिनों बेहद परेशान चल रहे है और इसकी वजह है कोरोना। फ़िल्म के स्टार्स की इस परेशानी की सबसे बड़ी वजह है उनकी फिल्मों का अच्छा परफॉर्म नही कर पाना क्यों कि फ़िल्म के स्टार्स बेहद मेहनत करके फ़िल्म को बनाते है और उसके बाद कोई फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर पिट जाती है तो यह बेहद निराशजनक होता है। फिल्मी सितारों की फिल्में बीते कुछ सालों से इस लिए भी कमाई नही कर पा रही है क्यों कि ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर भी अब काफी ज्यादा फिल्में
रिलीज हो रही है और महामारी के बाद से दर्शको ने भी फ़िल्मी थिएटर से दूरी बना ली है। कुल मिला कर देखा जाए तो सिर्फ इसी वजह से सारे फ़िल्म मेकर्स और स्टार्स परेशान है।
आलिया भट्ट हुई निराश, फिल्मों में नही करेंगी काम?
बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों एक बार फिर से चहल पहल मची हुई है और उसकी वजह है इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्मे लगातार रिलीज हो रही है और इन दिनों इसी वजह से दर्शको को भी खूब मनोरंजन मिल रहा है। बॉक्स ऑफिस पर बीते दिनों आलिया भट्ट स्टारर फ़िल्म गंगूबाई काठियावाड़ी रिलीज हुई। इस फ़िल्म में आलिया भट्ट पूरे 2 सालो के बाद पहली बार पर्दे पर नजर आयी और इसी वजह से इस फ़िल्म से उम्मीदें काफी बढ़ गयी थी और कयास लगाये जा रहे थे कि यह फ़िल्म मार्च की पहली फ़िल्म बनेगी जो सौ करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करेगी। आलिया भट्ट ने इस फ़िल्म में रियल लाइफ के कहानी से प्रेरित किरदार निभाया था। इस फ़िल्म में आलिया भट्ट बेहद दमदार किरदार में दिखी थीं और फिल्म्स के बाकी स्टार्स ने भी बेहद सराहनीय कार्य किया था लेकिन आलिया भट्ट को इस फ़िल्म से बेहद झटका लगा और फ़िल्म ने आशा के अनुरूप प्रदर्शन नही किया जिससे ना सिर्फ आलिया बल्कि इसके मेकर्स को भी बड़ा झटका लगा। फ़िल्म के ऐसे प्रदर्शन के बाद आलिया भट्ट ने कुछ ऐसा बोल जिसके बाद यह कयास लगाये जाने लगे है कि वह आगे फिल्मों में काम नही करने वाली हैं।
बॉयोपिक से दूर रहेगी आलिया भट्ट, पकड़ लिए कान
आलिया भट्ट स्टारर गंगूबाई काठियावाड़ी फ़िल्म बीते सप्ताह रिलीज हो गयी और उसके बाद इस फ़िल्म के मेकर्स और आलिया भट्ट को जैसी इस फ़िल्म से उम्मीद थी यह फ़िल्म उस स्तर पर खरी नहीं उतर सकी और उसके बाद आलिया ने इस फ़िल्म के खराब परफॉर्मेंस की जिम्मेदारी अपने उपर ली। उन्होंने कहा कि उस फिल्म से उन्हें बेहद उम्मीदे थी लेकिन इस
फ़िल्म ने उस तरह की कमाई नही की जैसी उम्मीदे थी। आलिया भट्ट ने कहा कि मुझ में अभी सुधार की जरूरत है और अब मैं आगे किसी बायोपिक में काम नही करूंगी।