बॉलीवुड के द मोस्ट एलिजबल बैचलर की लिस्ट में शुमार रणबीर कपूर की नजर अब एक नए अभिनेत्री पर टिक गई है बॉलीवुड के टॉप की सभी अभिनेत्रियो को डेट कर चुका यह अभिनेता पिछले तीन सालों से महेश भट्ट की बेटी आलिया भट्ट को डेट कर रहा है। अभी हाल ही में रणबीर कपूर को आलिया भट्ट के साथ देखा गया जहाँ पर वह आलिया के साथ उनके फ़िल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के प्रमोशन के दौरान थे इस फ़िल्म के लिए उन्होंने आलिया भट्ट की खूब तारीफ भी की।
कर चुके है बहुत सारी अभिनेत्रियो को डेट
बॉलीवुड में बहुत सारी खूबसूरत अभिनेत्रिया है जिनको पाने की चाहत लाखो लोग करते है लेकिन रणबीर कपूर शायद एकलौते
ऐसे शख्स है जिन्होंने बॉलीवुड की लगभग सभी ए लिस्ट की अभिनेत्रियों के साथ रियल लाइफ में रोमांस किया है। रणबीर कपूर की बात करे तो उनकी लाइफ में अभी तक दो दर्जन से भी अधिक महिलाओं से रिश्ता रह चुका है और उनके बारे में कहा जाता है कि वह किसी भी लड़की से रिश्ता ज्यादा दिनों तक कायम नही रख पाते है लेकिन बात करे पिछले तीन सालों की तो उन्होंने आलिया भट्ट के साथ तो अभी तक रिश्ता बरकरार रखा है लेकिन सुनने में ऐसा आ रहा है कि रणबीर कपूर की नजर अब एक नए हीरोइन पर आकर टिक गई है। आखिर कौन है वह अभिनेत्री? आइये आगे हम उनसे आपको मिलाते है।
कैटरीना से लेकर दीपिका तक, अब आलिया के बाद इस हीरोइन का नंबर
फ़िल्म सांवरिया से 2010 में अपना फ़िल्मी करियर शुरू करने वाले रणबीर कपूर का रिश्ता बॉलीवुड की सभी बड़ी हिरोइनो के
साथ चला। एक समय मे रणबीर कपूर दीपिका पादुकोण को डेट कर रहे थे लेकिन उनसे उनका रिश्ता महज एक साल ही चला। दीपिका पादुकोण के बाद उनके निशाने पर आई कैटरीना कैफ जिनके साथ तो उनकी गोआ में बीच पर मस्ती करते हुए तस्वीर भी वायरल हो गयी थी और कयास लगाए जाने लगे थे कि रणबीर और कैटरीना एक दूसरे से शादी भी करने लगे है लेकिन ये सब बातें तब बन्द हो गयी जब रणबीर कपूर पाकिस्तानी अदाकारा माहिरा खान के साथ रोमांस करते हुए दिखे। हालांकि 2018 में आलिया भट्ट से रिश्ता जोड़ने के बाद रणबीर कपूर ने अबतक तो कोई नया रिश्ता नही बनाया है लेकिन सारा अली खान के बयान के बाद ऐसा लग रहा है कि रणबीर जरूर एक बार सारा अली खान से मिलना पसन्द करेंगे। सारा अली खान ने रणबीर कपूर से शादी की मंशा जाहिर कर दी है अब देखना है रणबीर कपूर का इस बात पर क्या जवाब होता है वही देखने वाली बात होगी कि आलिया भट्ट का क्या रिएक्शन होता है।