बॉलीवुड में कई सेलेब्रिटी ऐसे है जिन्होंने अपने परिवार के खिलाफ जाके शादी की ।कई बार सब को लगता है कि अगर वो लव मैरिज करेंगे तो उनका प्यार जिंदगी भर बरकरार रहेगा लेकिन ऐसा होता नही है।बॉलीवुड में लव मैरिज करने वाले सितारों की फेहरिस्त बहुत लम्बी है।ये सितारे कई सालों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद ही प्यार के बंधन में बंधे है और उंसके बाद भी इनके सम्बंध शादी के बाद अच्छे नही रहे आज हम बताने जा रहे उन अभिनेत्रियो के बारे में जिन्होंने लव मैरिज तो कर ली लेकिन बाद में तलाकशुदा के रूप में इन्हें अपना जीवन गुजरना पड़ा।
चित्रांगदा सिंह
बॉलीवुड की ग्लैमरस गर्ल चित्रांगदा सिंह बॉलीवुड में दर्जनों फिल्में कर चुकी है।चित्रा ने अक्षय कुमार की फ़िल्म में आइटम सॉन्ग में भी परफॉर्म किया है जो बेहद सुपर हिट साबित हुई थी।चित्रा ने अपने परिवार के खिलाफ जाकर ज्योति रंधावा से लव मैरिज की लेकिन उनकी लव मैरिज सफल साबित नही हो सकी और उन्हें आपस मे तलाक लेना पड़ा।चित्रांगदा सिंह का एक बेटा जोरावर भी है।
अमृता सिंह
अमृता सिंह ने तो अपने से 13 साल छोटे सैफ अली खान के साथ लव मैरिज कर ली थी और उनके इस शादी की बेहद आलोचना भी हुई थी।अमृता सिंह की शादी के बाद इनके दो खूबसूरत बच्चे भी हुए लेकिन शादी के 13 साल बाद ही अमृता और सैफ के बीच मे तलाक हो गया ।
करिश्मा कपूर
करिश्मा कपूर 90s की सबसे खूबसूरत हिरोइनो में से एक है और एक समय इनकी शादी की बात सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन से चल रही थी लेकिन करिश्मा कपूर ने दिल्ली के व्यवसायी संजय कपूर से लव मैरिज कर ली लेकिन शादी के नौ सालो के बाद दोनों एक दूसरे से अलग हो गए।
संगीता बिजलानी
बॉलीवुड के दबंग खान यानी कि सलमान खान की पूर्व प्रेमिका रही संगीता बिजलानी ने सलमान खान को छोड़ने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन के रूप में अपने हमसफ़र को चुना।संगीता ने करीब दो सालों तक डेट करने के बाद उन्हें अपना हमसफर बनाया लेकिन दो बच्चों के होने के बावजूद भी इन दोनों में प्यार बरकरार नही रह पाया और 2011 में दोनों ने एक दूसरे से अलग होना ही बेहतर समझा।
इन अभिनेत्रियो को देखने के बाद पता लगता है की हर लव मैरिज सफल नही हो पाती।हालांकि बॉलीवुड में कई ऐसी जोड़ियां है जो आज तक साथ निभा रही है लेकिन इन हिरोइनो के साथ वह नही हो पाया और किसी न किसी वजह से इन्हें अकेलेपन वाली जिंदगी गुजारनी पड़ रही है।