कहते है अगर की माँ बाप सफल हो तो उनके बच्चों की सफलता निश्चित होती है लेकिन ऐसा बॉलीवुड में कुछ सितारों
के साथ नही हुआ। बॉलीवुड में कई ऐसे महान अभिनेता हुए जिनको देख कर ऐसा लगता था कि आगे चल कर इनके बेटे भी
काफी बड़े सुपरस्टार बनेंगे लेकिन समय की मार कुछ ऐसी पड़ी की इन सितारों के बच्चों ने फिल्मों में प्रयास तो किया लेकिन उन्हें वैसी सफलता नही मिल सकी जितनी सफलता उन्होंने अपने फ़िल्मी करियर में प्राप्त की उतनी सफलता उनके बच्चों को नही मिली और फ़िल्मी करियर उनका लम्बे समय तक नही चल सका और उन्हें अपना फ़िल्मी करियर छोड़ कर दूसरे जगह
हाथ आजमाना पड़ा। आइये मिलते है उन सुपरस्टार्स के फ्लॉप बेटों से जो आज भी बॉलीवुड में काम करने के लिए संघर्ष कर रहे है।
तुषार कपूर
बॉलीवुड के जाने माने कलाकार जितेंद्र को अपने समय का सुपरस्टार कहा जाता था। फ़िल्म में जितेंद्र का होना मतलब फ़िल्म हिट होने की गारंटी होती थी, और उनका एकलौता बेटा तुषार कपूर भी फिल्मों में ही काम कर रहा है लेकिन तुषार कपूर अपने पिता की तरह हिट फिल्में नही दे सके और इस वजह से वह फ्लॉप हीरो की श्रेणी में आ गए और उन्हें कोई भी फ़िल्म निर्देशक अपने फिल्मों में उन्हे नही लेता।
अभिषेक बच्चन
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को भला कौन नही जानता वह इस सदी के सुपरस्टार है लेकिन उनके बेटे अभिषेक बच्चन को फिल्मों में उतना काम नही मिल सका। हालांकि अभिषेक आज भी फ़िल्मी जगत में सक्रिय है लेकिन उनके साथ गिने चुने निर्देशक ही काम करते है।
करन देओल
बॉलीवुड के सनी देओल जिनका ढाई किलो का हाथ वाला डायलॉग फेमस है और बॉलीवुड के हिट हीरो की श्रेणी में सनी देओल का नाम भी शुमार होता है लेकिन उनके बेटे करन देओल को सनी देओल ने खुद अपने प्रोडक्शन में लांच किया लेकिन उन्हें पहले ही फ़िल्म से निराशा हाथ लगी और फिलहाल करन कहा गायब हो गए है यह किसी को भी नही पता।
आर्यन खान
बॉलीवुड के किंग खान के बेटे आर्यन खान से लोगो को बहुत उम्मीदे थी कि वह शाहरुख खान की अदाकारी को आगे तक ले जाएंगे और लोग उन्हें भविष्य का शाहरुख खान समझने लगे थे लेकिन फिल्मों में आने से पहले ही उनके करियर पर ब्रेक लग गया जब ड्रग्स मामले में उन्हें जेल हो गयी अब देखना है कि शाहरुख खान अपने बेटे की क्षवि को सुधार कर फिल्मों में ला सकते है या उनका बेटा फिल्मों में आने से पहले ही फ्लॉप हो जाएगा।