बीते सप्ताह बॉलीवुड के गलियारों में चर्चा का दौर तब गर्म हो गया था जब कसौटी जिंदगी की लीड एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी बॉलीवुड के नवाब यानी कि सैफ अली खान के बेटे के साथ नजर आयी थी और अटकलें लगाई जाने लगी थी कि यह दोनों ही एक दूसरे को डेट कर रहे है ऐसा इसलिए भी हुआ क्योंकि पलक तिवारी वहा मीडिया को बिना कुछ बताये ही निकल गयी वहा से इसलिए ऐसा सुनने में आया कि यह दोनों पिछले कुछ समय से एक साथ है लेकिन अब पलक तिवारी का नाम एक बार फिर से चर्चा में है और इस बार वो वरुण धवन के साथ दिखी है।
एड के सिलसिले में हुई मुलाकात
हालांकि इस बार आपको बता दे कि पलक तिवारी अपने पर्सनल नही बल्कि काम के सिलसिले ने वरुण धवन के साथ थी जिसमे उन दोनों को एक बैटरी की एड की शूटिंग करनी थी इस प्रचार में उनके साथ हास्य कलाकार राजपाल यादव भी दिखे ,शूटिंग के दैरान पलक तिवारी जहा लाल गाउन में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी तो वरुण ने डेनिम जैकेट पहन रखा था वही एड में राजपाल यादव सेक्युरिटी गार्ड के रूप में दिख रहे थे।
एक साथ दिख सकते है फिल्मो में दोनों
एड की शूटिंग के बाद इन दोनों ने एक साथ डांस भी किया जिसमें इन दोनों की जोड़ी बेहद खूबसूरत लग रही थी और सूत्रों की माने तो यह दोनों आगे आने वाले समय मे एक साथ फिल्मो में नजर आ सकते है,इस एड की शूटिंग के बाद जब पलक से उनके और इब्राहीम के रिश्ते के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस बात पर चुप्पी साध ली,अब देखना यह कि उनकी माँ श्वेता तिवारी का उनके और इब्राहिम खान के रिश्ते पर क्या कहना है।