बॉलीवुड के सीरियल किसर के नाम से मशहूर इमरान हाशमी की एक अलग फैन फॉलोइंग है। इमरान हाशमी बॉलीवुड के उन चुनिंदा अभिनेताओं में से एक है जिन की फिल्में बाकियों की फिल्मों की तुलना में काफी अलग होती है। इनकी फिल्मों में बोल्ड सीन की भरमार होती है साथ ही सीरियल किसर के नाम से मशहूर अभिनेता आज तक अपने हर फ़िल्म में अपने सह कलाकार अभिनेत्री का चुंबन ले चुका है। लेकिन हाल ही में इमरान हाशमी ने अपनी एक ऐसी बात का खुलासा किया जिसको लेकर किसी को भी भरोसा नहीं हुआ। इमरान हाशमी ने बताया कि पर्दे पर किसिंग सीन देते हुए वह एक अभिनेत्री से डरते हैं।उस अभिनेत्री का नाम है विद्या बालन आखिर क्यों कहा इमरान हाशमी ने ऐसा आइए आपको बताते हैं आगे।
फ़िल्म घनचक्कर के दौरान इमरान हाशमी को विद्या बालन से लग रहा था डर
बॉलीवुड के इमरान हाशमी सीरियल किसर के नाम से मशहूर है। वही बात करें अभिनेत्रियों के मामले में तो विद्या बालन उन्हें कड़ी टक्कर देती हुई नजर आती है। विद्या बालन भी अपनी फिल्मों में बहुत ही बेबाक और बिंदास अंदाज के लिए जानी जाती है। इसी बीच फिल्म प्रोड्यूसर सिद्धार्थ रॉय कपूर के प्रोडक्शन में बनी फिल्म घनचक्कर में इन दोनों ने पहली बार एक साथ काम किया। एक सीन के दौरान इमरान हाशमी को विद्या बालन से किस लेना था लेकिन इमरान हाशमी जो सीरियल किसर के नाम से मशहूर है वह बेहद नर्वस फील कर रहे थे और ऐसा करने में उनके पसीने छूट रहे थे। इमरान हाशमी ने बताया कि उन्हें इस बात का डर लग रहा था कि मेरे चुंबन लेने से विद्या के पति को बुरा ना लग जाए इसलिए उन्होंने कई बार विद्या बालन से इस बारे में पूछा भी कि क्या आपके पति को पता है कि आप इस फ़िल्म में ऐसे सीन करने वाली है।
नेहा धूपिया के चैट शो में किया खुलासा, हाथ पांव कांपने लगते थे मेरे
फिल्म घनचक्कर के दौरान विद्या बालन और इमरान हाशमी के बीच में कई बोल्ड दृश्य फिल्माए गए थे। इस फिल्म की रिलीज के बाद इमरान हाशमी ने इसके बारे में एक मजेदार खुलासा किया। नेहा धूपिया के चैट शो “नोफिल्टर” के दौरान उन्होंने बताया कि विद्या बालन के पति ही इस फिल्म के प्रोड्यूसर थे इसलिए उन्हें विद्या के साथ ऐसा सीन करने में झिझक महसूस हो रही थी। और फ़िल्म में जब भी किसिंग सीन आता था तब मेरे हाथ पांव कांपने लगते थे। उन्होंने विद्या से इस बारे में कई बार पूछा भी क्या उनके पति मुझसे नाराज हो जाएंगे और मेरे पैसे तो दे देंगे हालांकि ऐसी कोई भी परेशानी फिल्म की रिलीज के बाद नहीं आई और फ़िल्म ठीक-ठाक प्रदर्शन करने में सफल रही।