आज हम बात करने वाले है भारत के पूर्व खब्बू हरफनमौला खिलाड़ी इरफान पठान के बारे में आपकी जानकारी के लिये बता दे दोस्तो की क्रिकेट में खब्बू शब्द का मतलब होता है बायें हाथ का खिलाड़ी।इरफान पठान दोस्तो बतौर खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट से सन्यास ले चुके है लेकिन अभी हाल में हो रही लेजेंड्स क्रिकेट लीग में प्रदर्शन को देखते हुए ऐसा लग ही नही रहा कि इरफान क्रिकेट से कभी दूर भी हुए थे।27 जनवरी को वर्ल्ड 11 के खिलाफ मात्र19 गेंदों में 50 रन बना कर इंडियन महाराजा को लगभग जीत के कगार पर पहुचा दिया था गेंदबाजी करते हुए भी उन्होंने 2 बड़े बल्लेबाज़ों को आउट किया।
हारते हुए मैच को जीत के पास ले आये
इरफान पठान जब बल्लेबाजी के लिए उतरे तो उस समय जीत के लिए मात्र 30 गेंदों में 84 रनों की जरूरत थी और इंडियन महाराजा 6 विकेट गवा चुकी थी लेकिन इरफान पठान ने आते ही अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए और छक्का जड़ कर अपना खाता खोला। अपने महज 23 गेंदों की पारी में इरफान पठान ने 3 चौके और 6 छक्के जड़ते हुए तूफानी 56 रन बना डाले और जब वो आउट हुए तो 6 गेंदों में महज 8 रनों की जरूरत थी।
सलामी बल्लेबाज के तौर पर भी खेल चुके है भारत के लिए
इरफान पठान बतौर बायें हाथ के गेंदबाज के रूप मे भारतीय टीम से जुड़े थे लेकिन अपनी बल्लेबाज़ी में निखार लाते हुए वो भारत के लिए तीसरे नंबर पर खेलने लगे और भारत का अभिन्न अंग बन गए कई मौकों पर उन्होंने भारत को संकट से निकाला और मैच विनर साबित हुए।
पहले ही मुक़ाबले में पाकिस्तान को किया ढेर
अपने कैरियर के पहले ही पांच दिवसीय मुकाबले में बायें हाथ के इस मध्यम गति के गेंदबाज ने पाकिस्तान के 3 बल्लेबाज़ों को शून्य के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया था और तब से ही इरफान पठान के पहले ही मुकाबले में हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड आज भी बरकरार है अब जबकि उनका हालिया रिकॉर्ड शानदार रहा है और भारत को इस वक्त एक अच्छे हरफनमौला खिलाड़ी की तलाश भी है तो ऐसे में उनके फैंस उन्हें सन्यास वापस लेकर भारतीय टीम में वापस बुला रहे है। इरफान टेस्ट तथा एकदिवसीय दोनों ही फॉरमैट में 100 से अधिक विकेट भी चटका चुके है।
आपको क्या लगता है दोस्तो की क्या सच मे भारतीय क्रिकेट बोर्ड इरफान पठान को वापस लाने पर विचार करेगा ।या आपके नजर में कोई ऐसा हरफनमौला खिलाड़ी हैं जिसको भारतीय क्रिकेट बोर्ड मौके नही दे रहा तो आप हमें बता सकते है उस खिलाड़ी का नाम हमे आपकी राय जानकर बहुत खुशी होगी ।कैसा लगा आपको हमारा ये आर्टिकल हमे जरूर बताएं और हमारा पूरा आर्टीकल पढ़ने के लिए आपका बहुत शुक्रिया दोस्तो मिलते है आपसे अगले अर्टिकल में।