ऋषभ पन्त के अलावे इन करोड़पतियों को डेट कर चुकी है उर्वशी रौतेला, हैरान हो जाएंगे बॉयफ्रेंड की लिस्ट देख कर

बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्रियों में शुमार उर्वशी रौतेला को उन चंद हीरोइनों में शामिल किया जाता है जो न सिर्फ रील लाइफ में बल्कि रियल लाइफ में भी बेहद खूबसूरत है। उर्वशी रौतेला अपनी खूबसूरती के लिए विश्व विख्यात है और वह भारत की तरफ से 2015 में मिस यूनिवर्स का खिताब भी हासिल कर चुकी है। बॉलीवुड में उर्वशी रौतेला की जैसी खूबसूरत कोई हीरोइन नही है और आये दिन इनकी खूबसूरती के चर्चे बॉलीवुड में होते रहते है। पिछले साल ही उर्वशी रौतेला ने अपने निजी रिश्तों के वजह से खूब सुर्खियां बटोरी थी जब उनका और ऋषभ पन्त के बीच ब्रेअकप की खबरे आयी थी लेकिन ऋषभ पन्त एकलौते क्रिकेटर नही थे जिनसे उर्वशी रौतेला की रिलेशन की खबरे सामने आई। उनसे पहले भी उर्वशी रौतेला इन मशहूर सितारों को डेट कर चुकी है।

हार्दिक पांड्या

टीम इंडिया के मशहूर हरफनमौला खिलाड़ी और मुम्बई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज हार्दिक पांड्या और उर्वशी रौतेला के बीच भी लव अफेयर की खबरे आ चुकी है। ऋषभ पन्त के बाद उर्वशी रौतेला का नाम हार्दिक पांड्या से जुड़ा था लेकिन नताशा से शादी करने के बाद हार्दिक ने इन अफवाहों पर चुप्पी लगा दी।

ऋषभ पन्त

ऋषभ पन्त के साथ तो उर्वशी रौतेला की शादी तक कि खबरे आ रही थी लेकिन ऑस्ट्रेलिया दौरे के पहले कुछ कहा सुनी होने के कारण ऋषभ पन्त और उर्वशी के रिश्तों में दरार आ गयी। कहा जाता है कि ऋषभ पन्त ने ही उर्वशी रौतेला को छोड़ दिया था जिसके बाद उर्वशी ने उन्हें मनाने की काफी कोशिश भी की थी।

आकाश अम्बानी

बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री उर्वशी रौतेला भारत के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अम्बानी के बेटे को भी डेट कर चुकी है और ऐसा कई बार देखा गया था कि मुम्बई इंडियन के मुकाबले में उर्वशी रौतेला आकाश अम्बानी के साथ देखी जाती थी ।

गुरु रंधावा

फेमस पंजाबी सिंगर और एक्टर गुरु रंधावा के साथ भी इस अभिनेत्री का नाम जुड़ा है। इन दोनों ने कई गानो में एक साथ परफॉर्मेंस भी दी है और इनकी जोड़ी एक साथ देखने मे पर्दे पर काफी हिट भी लगती है।

इस लिस्ट के अलावे भी उर्वशी रौतेला के बॉयफ्रेंड की लिस्ट बेहद लम्बी है जिसमे उन्होंने कुछ बड़े सितारों को डेट किया है हालांकि उर्वशी रौतेला ने इन सभी के साथ रिश्ते की बातों को साफ दरकिनार किया है और हमेशा ही खुद को सिंगल बताया है। आने वाली सालो में उर्वशी रौतेला के फ़िल्मो में नजर आने वाली है और उम्मीद है कि उर्वशी अपने रियल लाइफ से ज्यादा रील लाइफ में सुर्खियां बटोरेगी।

Gyan Sankhya Google News Publication

About Rahul Randhawa

Hi! I am Rahul Randhawa. I am expert in cricket news. I love to read and write news on all the happenings of cricket world.