POTCHEFSTROOM, SOUTH AFRICA - FEBRUARY 09: Ravi Bishnoi of India celebrates the wicket of Mohammad Parvez Hossain Emon of Bangladesh during the ICC U19 Cricket World Cup Super League Final match between India and Bangladesh at JB Marks Oval on February 09, 2020 in Potchefstroom, South Africa. (Photo by Matthew Lewis-ICC/ICC via Getty Images)

एकतरफा मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को रौंदा, बदला लिया पिछली बार के विश्व कप में हार का पढ़ें पूरी खबर

वेस्टइंडीज में हो रहे अंडर-19 विश्व कप के दूसरे क्वार्टर फाइनल का मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच हुआ जिसमें भारतीय कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया अपने कप्तान के फैसले को सही साबित करते हुए भारतीय गेंदबाजों ने अपने कप्तान को निराश नहीं किया और और बांग्लादेश का महज 111 रनों के स्कोर पर समेट दिया भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट रवि कुमार ने लिया उन्होंने 7 ओवरों में 14 रन देकर तीन बड़े विकेट अपने नाम किए बांग्लादेश की टीम शुरुआती झटकों से उबर नहीं सकी और महज 111 रनों पर ढेर हो गई

शुरुआत में भारतीय पारी भी लड़खड़ाई

छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही भारत के सलामी बल्लेबाज हरनूर सिंह बिना खाता खोले आउट हो गए और भारत ने बिना कोई रन बनाए अपना पहला विकेट खो दिया हालांकि उसके बाद भारतीय बल्लेबाजों ने संभलकर खेलते हुए भारत को जीत की ओर अग्रसर किया और महज 30 ओवर में ही 5 विकेट गवा कर जीत दर्ज की।रवि कुमार की उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया ,भारत की तरफ से सर्वाधिक रन सलामी बल्लेबाज अंगक्रिश रघुवंशी ने बनाया।

नजरे सेमीफाइनल पर अब

वेस्टइंडीज में हो रहे अंडर-19 विश्व कप मैं भारत पहली ऐसी टीम बनी जो बिना कोई मुकाबला गवाए सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब हुई भारत की अगली नजर 2 फरवरी को होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले पर होगी जिसमें भारत अपने शानदार लय को बरकरार रखने की कोशिश करेगी और उस मुकाबले को जीतकर फाइनल में प्रवेश करना चाहेगी इस विश्व कप में भारत अभी तक अजेय रहा है। इस जीत के साथ ही भारत में 2021 में मिली हार का बदला बांग्लादेश के अंडर-19 टीम से चुकता कर लिया अंडर-19 विश्व कप में भारत लगातार तीसरी बार सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब हुई है जो अपने आप में एक विश्व रिकॉर्ड है

शानदार लय में चल रही भारतीय टीम से हम सभी को उम्मीद करेंगे कि भारतीय टीम अपनी इस लय को आगे आने वाले मैचों में भी बरकरार रखें और भारत विश्व विजेता बने।

Gyan Sankhya Google News Publication

About Shubham Tiwari

Shubham Tiwari is the Founder and editor of Gyan Sankhya. Having more than 5+ years of experience in Bollywood News writing covering all the biggest happenings of The B-Town.