अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित फ़िल्म बच्चन पांडेय का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो चुका है और जैसी की उम्मीद जताई जा रही थी यह ट्रेलर उससे कही ज्यादा दमदार है। फ़िल्म के सभी कलाकरों को ट्रेलर में बराबर जगह दी गयी है और फ़िल्म निर्देशक साजिद नाडियाडवाला ने कमाल की सिनेमेटोग्राफी दिखाई है इस फ़िल्म में और ट्रेलर को देखने के बाद यह कयास लगाए जा रहे है कि यह फ़िल्म 2022 की बड़ी फिल्मो में से एक हो सकती है। इस फ़िल्म में अक्षय के अलावे बॉलीवुड के नामी सितारों की भरमार है तो आइए जानते है क्या है बच्चन पाण्डेय के ट्रेलर में।
ट्रेलर में दिखा अक्षय का गैंगस्टर लुक तो कृति सैनन ने चुराया दिल
फ़िल्म बच्चन पांडेय का ट्रेलर आ चुका है और जैसा कि उम्मीद था यह फ़िल्म एक्शन और मारपीट से भरपूर फ़िल्म है इस फ़िल्म में शानदार डायलॉग भी है और बॉलीवुड के नामी गिरामी अभिनेता भी है कूल मिला कर यह एक पूरा एंटरटेनमेंट का धमाका है। फ़िल्म के ट्रेलर की शुरुआत होती है अक्षय कुमार के साथ जिसमे वह एक व्यक्ति का मर्डर करते दिखे है और वह एक बड़े गैंगस्टर है इसी दौरान कृति सैनन जो एक फ़िल्म निर्देशक है वह बच्चन पांडेय (अक्षय कुमार) के ऊपर फ़िल्म बनाने का सोचती है और निकल पड़ती है अपने दोएत के साथ। उनके दोएत के रूप में अरशद वारसी ने शानदार अदाकारी दिखाई है। और यही से शुरू हो जाती है फ़िल्म में मारपीट और एक्शन का धूम धड़ाका। ट्रेलर के कुछ हिस्सों में जैकलीन फर्नांडिस को भी दिखाया गया है जो बच्चन पांडेय की गर्लफ्रैंड के रूप में नजर आएंगी। ट्रेलर में यह भी दिखाया गया है की बच्चन पांडेय ने अपनी गर्लफ्रैंड की भी हत्या कर दी है। फ़िल्म के अन्य कलाकारों की बात करे तो पंकज त्रिपाठी,अरशद वारसी, और भी अन्य कलाकारों ने ट्रेलर में शानदार काम दिया है जिसको देखने के बाद फ़िल्म देखने की उत्सुकता बढ़ गयी है। फ़िल्म में कृति बेहद क्यूट दिखी है और जहा जहा उन्हें दिखाया गया है वह बेहद खूबसूरत दिखी है।
कब आएगी सिनेमाघरों में यह फ़िल्म और किस फ़िल्म का रीमेक है यह फ़िल्म
अक्षय कुमार की बच्चन पांडेय पहले तो सिनेमाघरों में वैलेंटाइन डे के मौके पर 15 फरवरी को ही रिलीज हुई थी लेकिन कोरोना प्रतिबन्धों के कारण इसके रिलीज को टाल दिया गया था लेकिन अब यह फ़िल्म अपनी नई रिलीज डेट के साथ तैयार है। यह फ़िल्म रिलीज होगी 18 मार्च को जिस दिन होली है तो उम्मीद है कि होली की छुट्टी का इस फ़िल्म को अच्छा खासा फायदा मिलेगा। यह फ़िल्म आपको बता दे की 2014 में फ़िल्म जिगर्थन्द की रीमेक है जो 2014 में आई थी अब देखना है अक्षय इस फ़िल्म में क्या अपना वही पुराना जादू बिखेर पाते है। फरहाद समाजी के निर्देशन में बनी इस फ़िल्म के प्रोड्यूसर है साजिद जिनकी पिछली फिल्म 83 बुरी तरह से फ्लॉप रही थी तो इसलिए उन्हें भी इस फ़िल्म से काफी उम्मीदें होगी।