बॉलीवुड में कई ऐसे अभिनेता और अभिनेत्रियां है जो अपने हमसफ़र आई तलाश में बहुत सालो तक कुंवारे रह गए है। कुछ सितारों की प्रेम कहानियों ने रफ्तार तो पकड़ी लेकिन किसी न किसी वजह से उनपर भी लगाम लग गयी। कुंवारों की फेहरिस्त में बॉलीवुड में कई ऐसे अभिनेता है जिनका नाम दुनियाभर में फैला हुआ है चाहे वो रणवीर कपूर हो या फिर कार्तिक आर्यन लेकिन इन सब मे सबसे उपर नाम आता है सलमान खान का जिनकी लव स्टोरी तो कई रही लेकिन पचास की उम्र होने के बावजूद भी वो अबतक कंवारे बैठे हुए है। कई जानकर तो यह बताते है कि सलमान खान ऐश्वर्या राय से इस कदर प्यार करते थे कि उनसे जुदा होने के बाद उन्होंने किसी और से प्यार ही नही किया लेकिन क्या अगर सच में सलमान ऐश्वर्या से प्यार करते थे तो उन्हें जाने क्यों दिया उन्होंने अपनी जिंदगी से तो चलिए आज बताते है आपको वो शर्ते जो ऐश्वर्या राय ने सलमान खान से प्यार के दौरान रखी थी।
परिवार के साथ नही रहने देना चाहती थी ऐश्वर्या, भाइयो के बीच करवा रही थी लड़ाई
मीडिया से जुड़ी खबरों की माने तो ऐश्वर्या राय ने सलमान के साथ अजीबोगरीब शर्त यह रखी थी कि वह शादी के बाद अपने परिवार से अलग सिर्फ ऐश्वर्या राय के साथ रहेंगे जबकि सलमान खान को अपने परिवार के साथ समय बिताना ज्यादा अच्छा लगता था, इसके अलावे ऐश्वर्या ने सलमान से यह भी कहा था कि वह अपने भाई अरबाज़ और सोहैल खान के प्रोजेक्ट में अपना पैसा नही लगाएंगे जो बात सलमान खान को नही जमी और दोनों के बीच तनाव रहने लगा।
शादी के बाद भी फ़िल्मो में काम करना चाहती थी ऐश्वर्या, नही माने सलमान
कई घरों में यह होता है कि बहुओं को घर के बाहर निकलने की इजाजत नही होती है लेकिन ऐश्वर्या राय इस बन्धन में नही बंधना चाहती थी इसलिए उन्होंने सलमान के सामने यह शर्त रखी थी कि वो शादी के बाद भी फिल्मों में काम करेंगी जिस शर्त को लेकर इन दोनों में तकरार बेहद बढ़ गयी थी और सलमान खान बेहद गुस्से में आ गए थे।
सलमान का गुस्सा बन गया था बड़ी वजह, थप्पड़ मारने की भी खबरें आई थी सामने
सलमान खान का ऐश्वर्या राय से ब्रेअकप की सबसे बड़ी वजह रही उनका छोटी छोटी बातों पर आप खो देना। सलमान खान शुरुआती दिनों से ही बेहद ग़ुस्सैल स्वभाव के माने जाते है और उनकी बात अगर कोई नही मानता है तो वह उनके गुस्से का शिकार हो जाता है यही हुआ ऐश्वर्या राय के साथ उन्होंने सलमान की किसी बात को मानने से इनकार कर दिया जिसके गुस्से में सलमान खान ने उनपर हाथ उठा दिया था जिसके बीचबचाव में विवेक ओबेरॉय आ गए थे जिसके कारण विवेक और सलमान में आज तक बातचीत बन्द है और विवेक ओबेरॉय का करियर भी सलमान खान के कारण ही तबाह हो गया।