इन दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कच्चा बादाम गाना बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया के इनफ्लुएंसर इस गाने पर अपनी परफॉर्मेंस देकर खूब वाहवाही बटोर रहे हैं साथ ही इसके अलावा उनके फॉलोअर की संख्या में भी भारी इजाफा हो रहा है। कुछ ऐसा ही हाल इंस्टाग्राम पर रील्स बनाने वाली एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर अंजलि अरोड़ा का हुआ है। अंजलि अरोड़ा ने इस वायरल हुए गाने पर नाचते हुए एक वीडियो बनाया था जिस पर 50 मिलियन से भी अधिक व्यूज आ गए और अंजलि अरोड़ा रातों-रात सुपरस्टार बन गई। उन्हें घर-घर में पहचाना जाने लगा इसके अलावा उन्हें कंगना राणावत के शो में काम करने का ऑफर भी मिल गया और अंजलि अरोड़ा ने बिना मौका गंवाए उस शो में हिस्सा ले लिया। लेकिन इस शो में जाने के बाद अंजलि अरोड़ा ने जो खुलासा किया है उसे जानकर आप दंग रह जाएंगे उन्होंने ऐसा राज बताया जिसे सुनकर सभी चौक गए उन्होंने बताया कि एक होटल रिसेप्शनिस्ट के साथ उन्हें पूरी रात गुजारनी पड़ी इस खबर की पूरी सच्चाई आइए आपको आगे बताते हैं।
अंजली अरोड़ा ने बताई अपने जीवन की ऐसी सच्चाई, सुन कर चौंक जाएंगे आप
कंगना राणावत के नए शो लॉकअप में भारत के कई कलाकारों ने भाग लिया इनमें से एक इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर अंजलि अरोड़ा भी शामिल है। इस शो में सभी कंटेस्टेंट को एक टास्क दिया जाता है जिस को पूरा करने के बाद वह अगले दौर में पहुंच जाते हैं इसी बीच अंजलि अरोड़ा को एक ऐसा टास्क मिला जिसमें उन्हें अपनी जिंदगी की ऐसी सच्चाई बतानी थी जिस सच्चाई को उन्होंने अब तक किसी के भी साथ साझा ना किया हो। अगर वह ऐसा नहीं करती तो उन्हें शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता लेकिन जब अंजलि अरोड़ा ने अपनी यह सच्चाई वहां पर उजागर की तब वहां मौजूद सभी लोग दंग रह गए।
पार्टी में जाने को नहीं थे पैसे, होटल रिसेप्शनिस्ट के साथ बिताए पूरी रात – अंजली अरोड़ा
कंगना राणावत के लोकप्रिय शो लॉकअप में मौजूद सभी प्रतिभागियों को अपनी जिंदगी का एक ऐसा राज बताना था जो उन्होंने कभी किसी के साथ साझा ना किया हो इस शो में मौजूद अंजलि अरोड़ा ने जो बात बताई उसके बाद वहां मौजूद हर शख्स दंग रह गया। अंजलि अरोड़ा ने बताया कि एक बार वह टूर के सिलसिले में अकेले यूरोप गई थी जहां पर पार्टी में जाने के लिए उनके पास पैसे खत्म हो गए थे। तब वह वहां जिस होटल में मौजूद थी वहां के होटल रिसेप्शनिस्ट के साथ उस पार्टी में गई और फिर उस होटल रिसेप्शनिस्ट के साथ पूरी रात उन्होंने उस पार्टी को इंजॉय किया। अंजलि अरोड़ा ने बताया कि वह रात पर कभी नहीं भूल सकती क्योंकि दूसरों के पैसे से पार्टी में जाना और एन्जॉय करना ऐसा मौका बेहद कम मिलता हैं।