कपिल शर्मा ने किया ओटीटी प्लेटफार्म पर अपना डेब्यू, देखे पहली झलक

नमस्कार दोस्तो आज हम बात करने वाले है भारत के कॉमेडी किंग कपिल शर्मा की जिनकी करियर की पहली सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ चुकी है और वो हम सबको फिर से हँसने और हँसाने के लिए आ गए है ।नेटफ्लिक्स पर भी वो दोस्तो बतौर स्टैंड अप कॉमेडियन ही आये है और उन्होंने अपने कुछ बेहद दिलचस्प किस्से सुनाए जो आप आगे पढेंगे। कपिल की इस शो का नाम है ” I’m not done yet” इसमें उनके माता पिता,उनके मुम्बई आने का स्ट्रगल और भी कई अनसुने किस्से बेहद मजेदार तरीके से सुनाया है।

मुम्बई में महज 1200 लेकर रखा था कदम

नेटफ्लिक्स स्पेशल में कपिल शर्मा ने अपने मुम्बई में आकर बसने की एक रोचक घटना सुनाई उन्होंने बताया कि मुम्बई में आकर वह मजदूरी करने का ख्याल करके आये थे और उनके पास महज 1200 रुपये थे उसी को लेकर वो यहां आए उन्होंने अपने सपने में भी नही सोचा था कि वो आज जिस मुकाम पर है वहाँ कभी पहुच पायेंगे। इस शो में उन्होंने मजेदार बातों के अतिरिक्त कुछ भावनात्मक बाते भी बताई जिसमे उन्होंने अपने और पिता के संबंधों के बारे मे बात की उन्होंने बताया कि वास्तव में वो अपने पिता को कभी समझ नही सके ये शब्द बोलते हुए कपिल शर्मा के आंसू छलक पड़े।

पैसे खत्म होते ही घर रवाना हुए

महज 1200 रुपये जब जेब मे हो और वो भी मुम्बई की मायानगरी में तो परेशानी आनी आम बात है और ऐसा ही हुआ कपिल शर्मा के साथ मुम्बई आये हुए उनको 2 महीने से अधिक हो गया और जब उनके पैसे खत्म हो गए तो उन्हें ख्याल आया कि क्यों न मजदूरी कर लिया जाए लेकिन किस्मत को यह मंजूर नही था किस्मत में तो ये लिखा था कि मुझे राज करना है मुम्बई पे ये बाते कपिल ने अपनी सीरीज में बताई उन्होंने बताया कि पैसे खत्म होते ही वो चुपचाप अमृतसर अपने घर वापस आ गए और अपने घर पर ही रहने लगे जबकि उनके दोस्त वही मुम्बई में नशे के आदि हो गए।हालांकि पिता के मौत के बाद उन्होंने एक बार फिर मुम्बई में अपना पाव रखा और इस बार वो सुपरहिट हो गए।

दोस्तो अगर आप भी कपिल शर्मा के ये अनसुने किस्से देखना चाहते है तो ये कपिल शर्मा का शो “I’m not done yet” नेटफ्लिक्स स्पेशल पर देख सकते है इसमें उनकी जीवन की संघर्ष थोड़ी गुदगुदी और भावनात्मक बाते सबका बेहतरीन समन्वय है तो अपने दिन को खास बनाने के लिए एक बार यह शो जरूर देखें और कैसा लगा आपको हमारा ये आर्टीकल हमे जरूर बताएं ।

Gyan Sankhya Google News Publication

About Shubham Tiwari

Shubham Tiwari is the Founder and editor of Gyan Sankhya. Having more than 5+ years of experience in Bollywood News writing covering all the biggest happenings of The B-Town.