वेस्टइंडीज में रहे अंडर 19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत के युवा शेरो ने ऑस्ट्रेलिया को एकतरफा मुकाबले में रौंदते हुए फाइनल में जगह बना ली है,इस मुकाबले के पहले भारत लगातार 4 जीत दर्ज करके यहाँ पहुचा था और कयास लगाए जा रहे थे कि भारत का अजेय रथ ऑस्ट्रेलिया रोक देगी लेकिन भारतीय शेरो ने ऑस्ट्रेलिया को पटखनी देते हुए अपने पांचवे खिताब की तलाश में फाइनल में जगह बना ली जिसमे उनका मुकाबला 5 फरवरी को इंग्लैंड से होगा।
खराब शुरुआत रही भारत की
युवा कप्तान यश ढुल ने टॉस को जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया और उनका यह फैसला तब गलत साबित होता नजर आया जब ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज़ों ने विकेट की नमी का फायदा उठाते हुए भारत के दोनों सलामी बल्लेबाजो को महज 37 के स्कोर पर पवेलियन में भेज दिया और भारत संकट में दिखने लगी थी लेकिन वही से कप्तान और उपकप्तान ने मोर्चा संभाला और तीसरे विकेट के लिए 204 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी कर दी हालांकि उपकप्तान शेख रसीद अपने शतक से मात्र 6 रनों से चूक गए लेकिन कप्तान यश नही रुके और अपना शतक जड़ते हुए भारत को 291 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुचा दिया।
बल्लेबाज़ों के बाद गेंदबाज़ों का जलवा
292 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया के पास भारतीय गेंदबाजों की आग उगलती गेंदों का कोई जवाब नही था और वह नियमित अंतराल पर अपने विकेट गवाते रहे ,ऑस्ट्रेलिया के तरफ से सबसे ज्यादा रन लषन शॉ ने 51 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया की टीम महज 194 रन पर सिमट गई,भारत के स्पिनर विक्की ओस्तवाल ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए और भारत की 97 रनों की जीत में अहम भूमिका निभाई।
5 फरवरी को है खिताबी मुकाबला
इस जीत के साथ ही अब भारत अपने पांचवे खिताब के करीब पहुच गया है ,भारत का फाइनल में इंग्लैंड से मुकाबला होगा जो अफगानिस्तान को मात देकर वहा पहुची है ,फाइनल मुकाबला भारतीय समय के अनुसार शाम 6.30 बजे एंटीगुआ में खेला जाएगा।