कहते हैं परिश्रम अगर पूरे दिलो जान से की जाए तो कभी व्यर्थ नहीं जाती। बॉलीवुड में कई ऐसे नाम हैं जिन्होंने कठिन परिश्रम के बदौलत इंडस्ट्री में अपना एक अलग नाम और पहचान बनाया है। कुछ ऐसी ही शख्सियत है रेमो डिसूजा की, रेमो डिसूजा एक समय में बैकग्राउंड डांसर के तौर पर आए थे लेकिन समय के साथ उन्होंने खुद में कई बदलाव किए और आज वह भारत के नंबर 1 डांसर है। रेमो डिसूजा इस समय भारत के सबसे सफल निर्देशकों में भी शुमार किए जाते हैं। एक समय में रेमो डिसूजा को किसी भी फिल्म में काम नहीं मिलता था और वह बतौर बैकग्राउंड डांसर का रोल निभाया करते थे।
अपनी मेहनत से पाया रेमो ने अलग मुकाम, बने नंबर एक डांसर
बॉलीवुड में अपनी मेहनत से एक अलग मुकाम बनाने वाले रेमो डिसूजा को भला आज कौन नहीं जानता। दौलत और शोहरत के मामलों में भी रेमो नंबर एक अभिनेता और निर्देशक हैं। लेकिन रेमो डिसूजा खुद बताते हैं कि यह सब उन्हें बैठे-बिठाए नहीं मिला है बल्कि इसके पीछे लगी है उनकी अथक परिश्रम और मेहनत जिसके दम पर उन्होंने आज यह मुकाम हासिल किया है। रेमो डिसूजा ने बताया कि जब वह मुंबई आए थे तो कई रातें उन्हें सड़कों पर गुजारनी पड़ी थी। इसके अलावा उन्हें भूखे पेट भी सोना पड़ा था। कई ऑडिशन से उन्हें धक्के देकर बाहर निकाल दिया जाता था लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने कभी हार ना मानने की कसम खा रखी थी। उनका मानना था कि वह सफल होने के लिए ही पैदा हुए थे और वह सफल होकर ही रहेंगे। रेमो डिसूजा कि यह कहानी किसी फिल्मी दुनिया से कम नहीं लगती लेकिन यह उनकी असल जिंदगी की कहानी है।
सपने पूरे करने के लिए छोड़ दिया घर
2 अप्रैल 1972 को बेंगलुरु में जन्मे रेमो डिसूजा को फिल्मों के प्रति इतना लगाव था कि उन्होंने फिल्मों में काम करने के लिए अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी। रेमो डिसूजा का असली नाम रमेश गोपी है। फिल्मों में आने के लिए उन्होंने अपने नाम में बदलाव किया। अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ कर वह मुंबई में हीरो बनने का सपना लेकर आ पहुंचे थे बतौर रेमो कई राते उन्हें भूखे पेट गुजारनी पड़ती थी। उन्होंने बताया कि डांसिंग सीखने के लिए उन्होंने अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ कर मुंबई आने का फैसला किया था जो आज सही फैसला साबित हो रहा है। बतौर डांसर उन्हें आमिर खान की फिल्म रंगीला में पहला मौका मिला जिसमें उन्होंने अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस से सबका दिल जीत लिया उसके बाद भी रेमो को कई फिल्मों के ऑफर मिले और उन सभी फिल्मों में उन्होंने शानदार डांसिंग से सबका मन मोह लिया। आज वह बॉलीवुड के नंबर 1 डांसर माने जाते हैं।