दुनियाभर के क्रिकेट देशों में शुमार अगर कोई लीग क्रिकेट है तो वह है भारत की आईपीएल इस लीग । इसमें खेलने के लिए कई खिलाड़ी तो अपनी नेशनल ड्यूटी छोड़ देते हैं, अब तक आईपीएल आठ टीमों से हो रहा था लेकिन 2022 में होने वाले आईपीएल में टीमों की संख्या 10 हो गई है दो नई टीम लखनऊ सुपर जायंट और अहमदाबाद है तो ऐसे मे अब एक्शन और रोमांच दुगुना हो जायेगा ,इस आईपीएल में दुनिया भर के करीब 690 खिलाड़ियों ने अपना नाम दिया है।
14 विदेशी देशों के 220 खिलाड़ियों ने दिया अपना नामांकन ।
2022 के आईपीएल के लिए 14 विदेशी देशों के 220 खिलाड़ियों ने अपना नामांकन दिया है जो निम्नलिखित है
अफगानिस्तान – 17
ऑस्ट्रेलिया – 47
बंगलादेश – 5
इंग्लैंड – 24
आयरलैंड – 5
न्यूजीलैंड – 24
साउथ अफ्रीका-33
श्रीलंका – 23
वेस्टइंडीज – 34
जिम्बाब्वे – 1
नामीबिया – 3
नेपाल – 1
स्कॉटलैंड – 2
Usa – 1
इन 14 देशों के 370 खिलाड़ियों ने अपना नामांकन दिया है वहीं भारत के 220 अन कैप्ड प्लेयर 2022 के आईपीएल में उतरने को तैयार है।
आईपीएल की सबसे बड़ी राशि जो एक खिलाड़ी अपने लिए तय कर सकते हैं वह है 2 करोड़ यह राशि खिलाड़ी अपने बेस प्राइस पर सेट कर सकता है इस बार के आईपीएल में करीब 20 खिलाड़ियों ने अपना बेस प्राइस दो करोड़ सेट किया हैं वही 40 खिलाड़ियों ने अपने बेस प्राइस 1.5 करोड़ रखा है।
आईपीएल को ऐसे ही सबसे बड़ा लीग कहा जाता है अब जबकि 2 टीम्स और जुड़ रही है तो इस बार रोमांच भी बढ़ जाएगा। अब सबकी नजर 2022 के 12 फरवरी को बेंगलुरु में होने वाले ऑक्शन पर है की कौन 2022 का सबसे महंगा खिलाड़ी बनता है ।