आज हम बात करेंगे साउथ की मशहूर अदाकारा काजल अग्रवाल के बारे में जिनकी चर्चा सिर्फ तमिल सिनेमा में ही नही बल्कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में है।काजल अग्रवाल जितनी पॉपुलर साउथ की इंडस्ट्री में है उतना ही सम्मान इन्हें बॉलीवुड सिनेमा में भी दिया जाता है।काजल अग्रवाल के पास बॉलीवुड फिल्मो के भी बहुत सारे प्रस्ताव आते रहते है हालांकि वो चुनिंदा फिल्मे ही करना पसंद करती है यही वजह है कि साल भर में उनकी एक से दो ही फिल्मे आ पाती है।
बॉलीवुड में 100करोड़ का छू चुकी है जादुई आंकड़ा
चुनिंदा बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी काजल अग्रवाल हिट फिल्मों के लिये जानी जाती है।वो बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में शुमार हैं जिनकी फिल्मों ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया है। अजय देवगन के साथ उनकी रिलीज हुई फ़िल्म “सिंघम” में उन्होंने बतौर लीड एक्ट्रेस का किरदार निभाया था और बहुत ही खूबसूरती से उन्होंने अदाकारी दिखाई थी जिसे दर्शक आज भी याद करते है।
हे सिनामिका का एलबम सॉन्ग हुआ रिलीज
साउथ के मशहूर म्यूजिक कंपोजर और कई बड़ी फिल्मो के गांनो को कंपोज़ कर चुके गोविंद वसंथा जी के द्वारा यह खूबसूरत गाना फिल्माया गया है ।इस गाने में बोल है सरथ संतोष जी के जिसे बहुत ही खूबसूरती से गाया गया है और खूबसूरत काजल अग्रवाल के कारण इस गाने में चार चांद लग गए है ।इस गाने में काजल के साथ दुलकर सलमान ने परफॉर्मेंस दी है दोनों ही बारिश में भीगते हुए बेहद खूबसूरत लग रहे है तो अगर आप काजल के फैन है तो उनके लिए एक बार यह गाना जरूर देखें।
दोस्तो साउथ की काजल अग्रवाल के अलावे भी वहाँ बहुत सारी अदाकारा है जो हमे अपनी खूबसूरती से मन मोह लेती है अगर आपको भी काजल अग्रवाल अच्छी लगती हैं तो हमे अपनी राय जरूर दे और उनके अलावा भी कोई अदाकारा आपको पसंद हैं तो हमे जरूर बताएं हमे इंतेजार रहेगा आपके रिप्लाई का ।आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत शुक्रिया दोस्तो मिलते हैं आपसे अगले आर्टिकल में।