बॉलीवुड के गलियारों में प्यार और मोहब्बत की चर्चा होने बेहद आम बात है। हम साधारण लोग जितने कपड़े नही बदलते उतने ये सेलेब्रिटीज़ अपने पार्टनर्स बदल लेते है। संजय दत्त को ही उदाहरण के तौर पर ले लेते है उन्होंने खुद ही यह बात कबूल किया है कि उन्हें ठीक से याद नही की उनकी कितनी गर्लफ्रैंड रह चुकी है बस 308 तक याद है। अब बताइए भला 308 लड़कियों के साथ कोई कैसे रिलेशनशिप में रह सकता है खैर हम आते है अब उस शख्स के उपर जिसकी इमेज बॉलीवुड में एक साफ सुथरे हीरो के तौर पर है लेकिन शादी के पहले उनके भी इश्क़ के किस्से बॉलीवुड के हर गलियारों में गूंजती थी।अजय देवगन, बॉलीवुड में सिंघम के नाम से मशहूर अजय देवगन ने एक्ट्रेस काजोल से शादी कर ली थी लेकिन काजोल से शादी करने के पहले इस अभिनेता के 5 बॉलीवुड के एक्ट्रेस के साथ अफेयर थे जिनमें से एक तो आज तक अजय देवगन के प्यार में कुंवारी बैठी है आज हम बताने जा रहे अजय देवगन के उन अफेयर्स के बारे में।
रवीना टंडन
90s की सबसे खूबसूरत हसीनाओं में शुमार रवीना टंडन और अजय देवगन ने एक दूसरे के साथ कई फिल्मों में काम किया था जिस दौरान उनमें नजदीकिया काफी बढ़ गयी थी और इन दोनों के रिश्ते की बात होने लगी थी।
करिश्मा कपूर
करिश्मा और अजय देवगन की जोड़ी को बॉलीवुड में आज भी हिट जोड़ियों में शुमार किया जाता है। फ़िल्म जिगर में करिश्मा के साथ काम करने के दौरान अजय देवगन अपना दिल करिश्मा कपूर पर हार बैठे थे।
मनीषा कोइराला
90s की एक और खूबसूरत बला मनीषा कोइराला का भी अजय देवगन के साथ शादी के पहले खूब अफेयर चला था लेकिन इसी बीच अजय देवगन की काजोल से शादी हो गयी।
तब्बू
2022 में 49 साल की होने वाली तब्बू ने आज तक शादी नही की है और उसकी वजह इंडस्ट्री से जुड़े लोग यह बताते है कि वह अजय देवगन से आज भी बेहद प्यार करती है। एक साथ दर्जनों फिल्मों में काम कर चुका यह जोड़ा कभी एक दूसरे से शादी करने को भी तैयार था। हाल ही में अजय देवगन और तब्बू की जोड़ी बड़े पर्दे पर गोलमाल अगेन में नजर आयी थी जिसमे दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था।
इलियाना डिक्रूज
अजय देवगन ने न सिर्फ पुरानी अभिनेत्रियों से चक्कर चलाया बल्कि नए हिरोइनो से भी उनके खूब अफेयर चले। फ़िल्म रेड की शूटिंग के दौरान बताया जाता है कि अजय देवगन और इलियाना डिक्रूज एक दुसरे के बेहद करीब आ गए थे जिस वजह से काजोल और अजय देवगन में कहा सुनी भी हो गयी थी।