फ़िल्म अभिनेत्री काजोल इन दिनों चर्चा में है और इसकी वजह उनकी कोई आगामी फिल्म नही है बल्कि उनके द्वारा खरीदा गया वह फ्लैट है जिस वजह से वो सुर्खियों में है।बॉलीवुड के सिंघम यानी कि अजय देवगन की पत्नी काजोल ने अपने लिए एक आलीशान फ्लैट खरीदा है जिसकी कीमत 10 करोड़ से भी अधिक की बताई जा रही है ।आगे जानिये किसके नाम से खरीदी है काजोल ने यह प्रॉपर्टी.।
जुहू के अनन्या बिल्डिंग दसवें माले पर है काजोल का नया आशियाना
मुम्बई में जुहू का इलाका सेलिब्रिटियो से भरा पड़ा है और इस सूची में काजोल का भी नाम शुमार हो गया है ।बात करे उनके इस अपार्टमेंट की कीमत की तो इसकी कीमत 12.5 करोड़ रुपये बतायी जा रही है जिससे पता चलता है कि यह अपार्टमेंट कितना आलीशान होगा।इतने महंगे अपार्टमेंट में काजोल शायद अगले महीने से रहना शुरू कर देंगी बात करे काजोल के ऑन स्क्रीन लाइफ तो पिछले साल जनवरी में वह पर्दे पर नजर आयी थी यह फ़िल्म उनकी ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी जिसका नाम था त्रिभंग।यह फ़िल्म पिछले साल जनवरी में रिलीज हुई थी जो काजोल की ओटीटी पर डेब्यू फिल्म थी।
जानिये काजोल की आने वाली फिल्मो के बारे में और किसके नाम किया उन्होंने अपना 12.5 करोड़ का यह आशियाना
अजय देवगन की पत्नी और मशहूर फिल्म अभिनेत्री काजोल 2022 में कई फिल्मो में दिखेंगी।काजोल की आगामी फिल्म सलाम वेंकैया है जो दक्षिण भारत मे फिल्माया जाएगा इस फ़िल्म के डायरेक्टर है साउथ के ही मशहूर गायिका रेवतीजी इसके अलावे सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि वह कई बॉलीवुड फिल्मों में गेस्ट रोल में भी दिखेंगी ।उन्होंने अपना नया आशियाना जो लिया है वह उनके शिव शक्ति अपार्टमेंट जिसमे वह अभी रह रही है से महज कुछ ही दूरी पर है और अपने नए आशियाने को उन्होंने इसी जनवरी में लिया है और इसमें वह मार्च तक शिफ्ट हो जाएंगी।बंगले के डाक्यूमेंट्स पर काजोल विशाल देवगन के हस्ताक्षर है ।
अजय के साथ फ़िल्म करने पर क्या बोली काजोल
बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन के साथ काजोल की फ़िल्म काफी लंबे समय से नही आई है और दर्शक उन्हें ऑफ स्क्रीन के अलावे ऑन स्क्रीन पर भी रोमांस करते देखना चाहते है ।इस बारे में अजय देवगन से पूछे जाने पर तो वह चुप्पी साध लेते है लेकिन काजोल ने इस बारे में स्पष्ट रूप से बात करते हुए बताया कि वह एक अच्छे रोल की तलाश में है और अगर उन्हें अजय देवगन के साथ किसी फिल्म में कास्ट किया जाता है और उनका रोल दमदार और मजबूत रहा तो वह जरूर उनके साथ फ़िल्म में काम करेंगी। अब देखना यह है कि आखिर कब यह कपल ऑफ स्क्रीन से हमे ऑन स्क्रीन पर नजर आता है जिसका दर्शक बेसब्री से इंतेजार कर रहे है।