यू तो बॉलीवुड में कई ऐसी अभिनेत्रियां है जो बला की खूबसूरती है और उनके सौंदर्य के सामने सारी हीरोइने फ़ीकी है लेकिन नए जेनरेशन में कुछ ही ऐसी अभिनेत्रियां है जिन्होंने अपने टैलेंट के साथ खूबसूरती को भी अलग मुकाम पर पहुंचाया है और कियारा आडवाणी उन चुनिंदा हीरोइनों में से ही एक है। सुंदरता के मामले में कियारा आडवाणी अपने समकालीन हिरोइनो से बेहद आगे है लेकिन बीते दिनों उन्हें ऐसी हालत में देखा गया है जिससे उनके फैंस को जोर का झटका लगा है। हाल ही में कियारा आडवाणी को ऐसे ऑउटफिट में देखा गया जो वो आमतौर पर परहेज करती है।
एयरपोर्ट पर कैमरे की नजर में कियारा, बिना मेकअप के दिखी कियारा
बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री कियारा आडवाणी इन दिनों बेहद व्यस्त चल रही है और वजह है उनकी इस व्यस्तता की उनका फिल्मों में अपने काम के प्रति समर्पण। कुछ इसी काम के सिलसिले में उन्हें स्पॉट किया गया मुम्बई एयरपोर्ट पर जहा वह बिना मेकअप के थी। बिना मेकअप के भी कियारा आडवाणी बेहद खूबसूरत लग रही थी और इसी बीच कियारा की जिस चीज ने लोगो का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया वह था उनका ड्रेसिंग सेंस। आमतौर पर ट्रेडिशनल ड्रेस में दिखने वाली कियारा आडवाणी यहां पर कैजुअल ड्रेस में दिखी जो उनके ऊपर बेहद जंच रही थी। कियारा आडवाणी ने टाई और जैकेट के साथ नो मेकअप लुक को अपनाया हुआ था और साथ ही उन्होंने गोल्डन शेड का स्पोर्ट्स शूज पहन रखा था।
2022 में भी होगा कियारा का धमाका
कियारा आडवाणी ने बेहद कम समय मे ही इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बना ली है। अपने समकालीन अभिनेत्रियों के मुकाबले कियारा उन सब से बेहद आगे निकल चुकी है। उनकी पिछली फिल्म शेरशाह में भी उनके किरदार को बेहद पसंद किया गया था और उन्होंने बेहद खूबसूरत तरीके से उसमे एक फौजी की पत्नी का किरदार निभाया था। फ़िल्म कबीर सिंह में शाहिद कपूर के साथ प्रीति का किरदार निभाने के बाद फेमस हुई कियारा आडवाणी के पास फिलहाल कई आगामी प्रोजेक्ट्स है जिनमे उनके साथ कई नामी कलाकारों के भी नाम शामिल है। अपने छोटे से करियर में ही उन्होंने अक्षय कुमार, शाहिद कपूर जैसे बड़े स्टार्स के साथ काम कर लिया है और उनकी आगामी फिल्म वरुण धवन के साथ है जो कि कॉमेडी जॉनर की है जिसका नाम है “जुग जुग जियो” इस फ़िल्म के निर्देशक होंगे डेविड धवन।