बॉलीवुड में बात जब किसिंग सीन की आती है तब सबसे पहला नाम जो हमारे जेहन में आता है वह है सीरियल किसर के नाम से मशहूर हम सबके चहेते अभिनेता इमरान हाशमी की। बॉलीवुड में शाहरुख खान के बाद अगर किसी की रोमांटिक फिल्मों को दर्शक पसन्द करते है वह है इमरान हाशमी। इमरान अपने फिल्मों में अतरंगी दृश्यों के लिए जाने जाते है और वह अपने किसिंग सीन्स के लिए मशहूर है और माना जाता है कि उनसे ज्यादा बोल्ड किसिंग सीन कोई भी नही करता लेकिन बॉलीवुड में कुछ ऐसी अभिनेत्रिया है जो किसिंग सीन के मामले में इमरान हाशमी को भी पीछे छोड़ चुकी है और इन्हें स्क्रीन पर अपने पार्टनर को किस लेने में कोई झिझक महसूस नही होती आइये आज आपको मिलाते है उन बॉलीवुड हीरोइनों से जो किसिंग के
मामले में है इमरान हाशमी से भी आगे।
दीपिका पादुकोण
बॉलीवुड की नंबर एक हीरोइन दीपिका बहुत ही कम फिल्में बनती है और जिस वजह से दर्शको को उनकी फिल्मों का खूब इंतेजार रहता है। दीपिका शादीशुदा है लेकिन फिर भी फिल्मों में वह बोल्ड सीन देने से परहेज नही करती और कई फिल्मों में वह हॉट किसिंग सीन दे चुकी है।
जैक़लीन फ़र्नान्डिस
मिस श्रीलंका रह चुकी जैक़लीन अपने फिल्मों में खूब किसिंग सीन करती है और उन्हें कोई झिझक भी महसूस नही होती।फ़िल्म मर्डर 2 में उनकी इमरान हाशमी से केमिस्ट्री देखने लायक थी।हालांकि जैक़लीन सलमान खान की फ़िल्मो में अबतक ऐसा करते नही दिखी है लेकिन दूसरे हीरो के साथ वह खूब रोमांस करती नजर आती है।
आलिया भट्ट
रणबीर कपूर की गर्लफ्रैंड और निर्देशक महेश भट्ट की बेटी आलिया भट्ट अपनी शुरुआती फ़िल्म से ही हॉट किसिंग सीन्स देती आ रही है और यही वजह है कि बेहद कम उम्र में ही उन्होंने अच्छी खासी पॉपुलैरिटी हासिल कर ली है।
अनुष्का शर्मा
भारत के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा शादी के बाद भी फिल्मों में खूब किसिंग सीन्स देती है और इससे परहेज नही करती। फ़िल्म अभिनेता रणवीर सिंह के साथ उनके किसिंग सीन काफी समय तक विवादों में रहे थे।
जरीन खान
सलमान खान के द्वारा बॉलीवुड में आई जरीन खान बहुत ही खूबसूरत अभिनेत्री है लेकिन फिल्मों में वह बेहद बोल्ड नजर आती है। फ़िल्म हेट स्टोरी 3 में उनके उपर फिल्माये गए किसिंग सीन आज भी दर्शको के जेहन में ताजा है।