आज हम बात करने वाले है 2018 में रिलीज हुई आयुष्मान खुराना की फ़िल्म बधाई हो की सीक्वल बधाई दो के बारे में जिसका ट्रेलर 25 जनवरी को लांच कर दिया गया है जिसमे मुख्य कलाकारों में राजकुमार राव और उनके सामने भूमि पेडनेकर नजर आएंगी। यह फ़िल्म 4 फरबरी को रिलीज होने वाली थी बता दे दोस्तो की यह फ़िल्म 2018 में रिलीज हुई “बधाई हो” का रीमेक है और वह फ़िल्म 2018 में सुपर हिट हुई थी और आयुष्मान खुराना ने अवार्ड्स की झड़ी लगा दी थी।
कॉमेडी ड्रामा पर आधारित है फ़िल्म
डायरेक्टर हर्षवर्धन कुलकर्णी के निर्देशन में बन रही इस फ़िल्म में भूमि पेडनेकर और राजकुमार राव साथ मे इश्क़ लड़ाते नजर आएंगे। फ़िल्म का पोस्टर दोस्तो इस महीने जनवरी में ही 5 को रिलीज किया गया था जिसे दर्शको ने काफी पसंद किया था। इस फ़िल्म में राजकुमार राव जहा एक पुलिस के किरदार में नजर आएंगे तो भूमि एक विज्ञान की शिक्षक के रूप में अदाकारी करते नजर आएंगी।इन दोनों की साथ मे यह पहली फ़िल्म है और दोनों ही काफी मंझे कलाकार है ऐसे में इन् दोनों को एक साथ बड़े पर्दे पर देखना काफी दिलचस्प होगा।
क्यों टली फ़िल्म की डेट
हर्षवर्धन कुलकर्णी के निर्देशन में बनी यह फ़िल्म दोस्तो पहले तो 4 फरवरी को ही रिलीज होनी थी लेकिन इसकी नई रिलीज डेट का खुलासा फ़िल्म की मुख्य कलाकार भूमि पेडनेकर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा कि “love has a new date.” बधाई हो कि डेट 14 फरवरी है।अब इस डेट को क्यों आगे किया गया इस बात का खुलासा अबतक नही हुआ है।बता दे दोस्तो की पहली फ़िल्म एक ऐसे दंपति पर आधारित थी जो 50 साल के होने के बाद एक बच्चा प्लान करते है और उन्हें किस तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
तो दोस्तो अगर आपने बधाई दो का ट्रेलर नही देखा है तो अभी जाकर देखे जिसको आपने अपने सपरिवार देख सकते है और देखने के बाद हमे बताये अपनी राय की कैसा लगा आपको इस फ़िल्म का ट्रेलर और कैसा लगा आपको हमारा ये आर्टिकल हमे जरूर बताएं।पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत शुक्रिया दोस्तो मिलते है आपसे अगले आर्टिकल में।