बात जब सुंदरता की आती है तो बॉलीवुड की हिरोइनो की तस्वीर हमारे मन मे आना लाजिमी होता है। बॉलीवुड की सारी
हीरोइने बेहद खूबसूरत है और बात चाहे पर्दे पर हो या रियल लाइफ में ये दोनों ही जगह बेहद खूबसूरत नजर आती है। अक्सर सभी लोग अपनी लाइफ में इनके जैसे स्किन पाने की चाहत रखते है तो आज हम आपके सामने लाये है बॉलीवुड की हिरोइनो के ब्यूटी टिप्स जो खुद उन्होंने शेयर किया है खास अपने फैंस के लिए तो आइये जानते है इन खूबसूरत हिरोइनो के टिप्स जो उन्हें बनाते है बेहद खूबसूरत।
कृति सैनन
बॉलीवुड की उभरती हुई खूबसूरत अभिनेत्री में से एक है कृति सैनन जिनकी ग्लोइंग स्किन की पूरी दुनिया दीवानी है। कृति सैनन ने अपनी गर्मियों में भी ग्लोइंग स्किन की टिप्स अपने फैंस के साथ शेयर की है। कृति सैनन गर्मियों में हर दिन कम से कम पांच लीटर पानी पीने की सलाह देती है जिससे चेहरे पर रौनक बनी रहेगी।
कियारा आडवाणी
बॉलीवुड की अभी के समय की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री में से एक कियारा आडवाणी के जैसी स्किन किसी की भी नही है और हर किसी की चाहत है कि उसकी स्किन कियारा के जैसी हो जाये। कियारा अपने डाइट में हर सुबह ताजे फलों का सेवन करती है और इस सेवन को ही वह अपने ग्लोइंग स्किन का राज बताती है।
जैक़लीन फ़र्नान्डिस
बॉलीवुड की नंबर एक हीरोइन और सबसे फिट हीरोइन की लिस्ट में शुमार जैक़लीन की खूबसूरती के आगे सब फैल है।जैक़लीन फ़र्नान्डिस नियमित रूप से व्यायाम करती है और वह अपने फैंस को भी ऐसा करने का सलाह देती है। इसके साथ ही जैक़लीन ने यह भी बताया है कि किसी भी ब्रांड के साबुन का इस्तेमाल न करे और अच्छे तरह से परख लेने के बाद ही अपने चेहरे पर कोई भी पावडर या साबुन लगाए।
दीपिका पादुकोण
बॉलीवुड की ए लिस्ट अभिनेत्री और अभिनेता रणवीर सिंह की पत्नी दीपिका पादुकोण 30 वर्ष से भी अधिक की होने के बावजूद भी बेहद खूबसूरत दिखती है। दीपिका पादुकोण अपनी खूबसूरती का राज बताती है अपने पर्याप्त मात्रा में नींद को और सही डाइट को। दीपिका पादुकोण ने बताया कि आप एक दिन में कम से कम 9 घण्टे की नींद अवश्य ले और साथ ही नाश्ते में फल का सेवन करे जिससे आपकी खूबसूरती बरकरार रहेगी।