बॉलीवुड में कुछ समय से महिला प्रधान फिल्मे बनाने पर काफी जोर दिया जा रहा है और इन फिल्मो को अच्छा खासा रेस्पॉन्स भी मिला है। अब वह जमाना नही रहा जहा फ़िल्म को हिट करने के लिए हीरो का होना जरुरी होता था अब हीरोइने अपने दम पर फिल्में हिट करवा रही है चाहे वह रानी मुखर्जी की फ़िल्म मर्दानी हो या विद्या बालन की फ़िल्म कहानी, इनके अलावे कृति सैनन ने भी हाल में मिमी फ़िल्म में अकेले दम पर फ़िल्म को हिट करवा दिया ऐसे महिला प्रधान फिल्मो की फेहरिस्त बहुत लंबी है ऐसे में निर्देशक भी अब महिला प्रधान फिल्मे बनाने पर ध्यान केंद्रित कर रहे है और इसी लिस्ट में नाम शुमार हो गया है दक्षिण भारत की खूबसूरत अदाकारा तमन्ना भाटिया का जो अब इस साल के अंत मे महिला प्रधान फ़िल्म में मुख्य भूमिका में दिखेंगी।
मधुर भंडारकर होंगे निर्देशक तो तमन्ना भाटिया होगी लीड एक्ट्रेस
अपनी निर्देशन के जरिये महिला प्रधान फिल्मो के लिये विख्यात मधुर भंडारकर जी एक बार फिर से हमारे सामने पेश करने जा रहे है एक और महिला प्रधान फ़िल्म।कई अवार्ड से सम्मानित मधुर जी को महिला प्रधान फिल्में बनाने में महारत हासिल है ।इस बार वह अपनी फिल्म में लेकर आ रहे है दक्षिण भारत की खूबसूरत अभिनेत्री तमन्ना भाटिया को।इस फ़िल्म का टाइटल उन्होंने रखा है बबली बाउंसर ।बबली बाउंसर में बबली की भूमिका में तमन्ना भाटिया होंगी फ़िल्म के नाम से स्पष्ट है कि इस फ़िल्म में मधुर की पिछली फिल्मों की तरह मारधार जरूर होगी।
तमन्ना भाटिया को हुआ बबली से प्यार
फ़िल्म की मुख्य नायिका तमन्ना भाटिया ने कहा कि जब से उन्होंने इस फ़िल्म के किरदार की कहानी सुनी है उन्हें उससे प्यार हो गया है और वह इस फ़िल्म की शूटिंग शुरू होने पर बेहद रोमांचित है उन्होंने आगे बताते हुए कहा कि उनकी काफी इच्छा थी कि वह एक महिला प्रधान फ़िल्म में काम करे लेकिन उन्हें स्क्रिप्ट उस मुताबिक नही मिल रही थी ।मधुर भंडारकर के इस प्रोजेक्ट को उन्होंने पढ़ते ही हामी भर दी।बबली बाउंसर के इस साल दिसंबर तक रिलीज हो जाने की उम्मीद जताई जा रही है।
मधुर भंडारकर ने बताया, हैरान कर देंगी तमन्ना अपने अदाकारी से
फ़िल्म के निर्देशक मधुर जी से जब पूछा गया कि उन्होंने तमन्ना को इस फ़िल्म के लिए क्यों चुना तो उनका जवाब था कि उन्हें लगता है कि इस रोल को अगर कोई शानदार तरीके से निभा सकता है तो वह तमन्ना ही है और वह अपने शानदार प्रदर्शन से दर्शको का दिल जीत लेंगी।अब देखने वाली बात यह होगी कि मधुर भंडारकर की इन उम्मीदों पर तमन्ना कितनी खरी उत्तर पाती है क्योंकि आज तक उन्होंने इस तरह का रोल किया नही है और इस फ़िल्म में उनके कुछ एक्शन सीन्स भी होंगे जिसमे वह गुंडो से दो दो हाथ करती नजर आएंगी।