गुड्डू पंडित की बहन “डिंपी” ने अपनी तस्वीरों से लगायी आग, मिर्जापुर के फैंस हुए खुश

भारत मे कई सारे वेब सीरीज निकले है और उनमे से कुछ ही वेब सीरीज ऐसे है जिन्हें खूब सफलता मिली।और इन वेब सीरीज से भारतीय सिनेमा को नई दिशा प्रदान हुई है।भारतीय वेब सीरीज के बारे में यह प्रचलन था कि इसमें सिर्फ अश्लीलता परोसी जाती है और इन सिरिजो मे गालियों की भरमार होती है लेकिन धीरे धीरे इसमें बदलाव आता गया और वेब सीरीज में कंटेन्ट के ऊपर ज्यादा ध्यान दिया गया।भारतीय वेब शोज की बात करे तो सबसे पहले हमारे जेहन में मिर्जापुर का नाम आता है और उसके एक एक कैरेक्टर और डायलॉग तो हमारे जुबान पर होते है।पंकज त्रिपाठी से लेकर दिव्येंदु मिश्रा सबने बेहतरीन परफॉर्मेंस से दर्शको का दिल जीत लिया और लोगो को खूब सारा एंटरटेनमेंट परोसा।मिर्जापुर लेकिन इन दिनों एक बार फिर से सुर्खियों में है लेकिन इसके लिए नही की इसका तीसरा पार्ट आ रहा बल्कि इसलिए कि इस वेब सीरीज की एक संस्कारी दिखने वाली लड़की इन दिनों इंटरनेट पर कहर ढा रही है अपनी तस्वीरों से कौन है वो आइये जानते है।

गुड्डू पंडित की बहन डिम्पी ने बोल्ड तस्वीरों से लगाई आग

वेब सीरीज में आमतौर ओर गालियां और एडल्ट सीन की भरमार होती है लेकिन मिर्ज़ापुर के साथ ऐसा नही था हालांकि इसमें भी कुछ आपत्तिजनक सीन थे लेकिन जरूरत के हिसाब से इसी वेब सीरीज में काम कर रही हर्षित गौर जोकि वेब सीरीज के मेन हीरो गुड्डू पंडित की बहन का किरदार निभा रही थी वह बेहद संस्कारी लुक में लिखी थी लेकिन इन दिनों इंटरनेट पर अपनी बोल्ड तस्वीरों से सनसनी मचा रखी है उनकी हालिया रिलीज की गई सोशल मीडिया पर तस्वीरों में वह कहर ढा रही हैं। हर्षित ने बेहद कम कपड़ों में अपनी फोटो अपलोड की है जिसमें सफेद कलर की शॉर्ट्स कपड़े में वह नजर आ रही है क्या लाभ है इसके अलावा उन्होंने अपनी एक रेड कोट में भी फोटो शूट करवाया है जिसमें उन्होंने आगे के बटन पूरा खुले रखे हैं और बेहद बोल्ड अंदाज में पोज दे रही है।

मिर्जापुर की रिलीज डेट पर क्या बोली हर्षित गौर

मिर्जापुर में गुड्डू पंडित की बहन डिम्पी का अहम किरदार निभाने वाली हर्षित गौर से जब पूछा गया इस बहुप्रतीक्षित सीरीज के तीसरे पार्ट के बारे में तो उन्होंने कुछ भी बताने से इनकार किया साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि आगामी सीरीज में भी बहुत ट्विस्ट एंड टर्न आने वाले है । उनकी आगामी वर्किंग प्रोजेक्ट्स के बारे में बताते हुए उन्होंने बताया कि फिलहाल वह एक अच्छे स्क्रिप्ट की तलाश में है।

Gyan Sankhya Google News Publication

About Shubham Tiwari

Shubham Tiwari is the Founder and editor of Gyan Sankhya. Having more than 5+ years of experience in Bollywood News writing covering all the biggest happenings of The B-Town.