सदी के महानायक और बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन एक समय में फिल्म अभिनेता गोविंदा को थप्पड़ जाने वाला था यह खुलासा खुद अमिताभ बच्चन ने किया। अमिताभ बच्चन ने अपनी पुरानी यादें गोविंदा के साथ शारदा की और बताया कि क्यों अमिताभ बच्चन गोविंदा को थप्पड़ जाना चाहते थे लेकिन गोविंदा ने अपने सूझबूझ से अमिताभ बच्चन की सारी परेशानियों का हल चुटकी में ढूंढ लिया था और उसके बाद से अमिताभ बच्चन और गोविंदा अच्छे दोस्त बन गए। दरअसल यह साल था 1998 का जब पहली बार अमिताभ बच्चन गोविंदा के साथ फिल्म बड़े मियां छोटे मियां में काम करने वाले थे। उस समय अमिताभ बच्चन के लिए कुछ भी सही नहीं हो रहा था। उनकी कंपनी एबीसीएल में उनको करोड़ों का नुकसान हो चुका था और साथ ही साथ उनकी फिल्में भी लगातार फ्लॉप हो रही थी जिस वजह से वह बेहद परेशान चल रहे थे।
अमिताभ बच्चन को थी हिट फिल्म की जरूरत तो गोविंदा व्यस्त थे दूसरे फिल्मों में
साल 1998 बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के लिए बेहद बुरे दौर में से एक था। इस समय अमिताभ बच्चन की फिल्में लगातार फ्लॉप हो रही थी ऐसे समय में उनका साथ दिया फिल्म निर्माता डेविड धवन ने। जब वह स्क्रिप्ट लेकर अमिताभ बच्चन के पास पहुंचे तब अमिताभ बड़े मियां के रोल के लिए खुद को परफेक्ट नहीं मान पा रहे थे। वहीं दूसरी ओर इस फिल्म के छोटे मियां गोविंदा लगातार कई हिट फिल्में दे चुके थे और उनके पास फिल्मों की इतनी अधिकता थी कि वह बेहद व्यस्त थे। इसलिए इस फिल्म को साइन करने के पहले ही अमिताभ बच्चन ने गोविंदा से इस बारे में बात की और उनसे कहा कि अगर कोई गड़बड़ हुई और यह फिल्म फ्लॉप हुई तो मैं तुम्हें थप्पड़ दूंगा। इसके जवाब में गोविंदा ने क्या किया आइए आपको बताते हैं।
गोविंदा ने अपना कीमती समय निकाल कर दिया अमिताभ बच्चन का साथ फिल्म हो गई सुपरहिट
90 के दशक अमिताभ बच्चन के लिए बेहद चल रहा था। वही छोटे मियां गोविंदा लगातार हिट फिल्में दे रहे थे। यही वजह थी कि फिल्म बड़े मियां छोटे मियां के सेट पर भी गोविंदा काफी लेट से आ रहे थे। इस बात पर अमिताभ बच्चन उनसे नाराज भी हो गए थे लेकिन गोविंदा ने उसके बाद इसका एक बहुत ही मजेदार हल निकाला। उन्होंने बताया कि कि जब भी मुझे सेट पर आना होगा उसके 1 घंटे पहले मैं अमिताभ जी को भी बुला लिया करूंगा। इसके बाद इन दोनों ने बाकी फिल्म की शूटिंग इसी तरह से पूरी की। इस दौरान गोविंदा इस बात का पूरा ख्याल रखते थे कि उनसे कोई गलती ना हो जाए। बहरहाल फ़िल्म सुपरहिट साबित हुई और अमिताभ बच्चन का फिल्मी करियर एक बार फिर से पटरी पर आ गया।