बॉलीवुड में कई ऐसे सितारे हैं जिनका सिक्का शुरुआत में तो काफी चला लेकिन धीरे-धीरे समय के साथ उनकी लोकप्रियता घटती चली गई। इस वजह से कई सितारे अवसाद में आ जाते हैं और निर्देशकों के घर के चक्कर लगाते रहते हैं कि कैसे भी करके उनके हाथ में कोई फिल्म आ जाए लेकिन उनके अलावा बॉलीवुड में कुछ ऐसे भी स्टार है जो अपने दम पर फिल्मों को पाना चाहते हैं और इसके लिए वह किसी से काम की भीख नहीं मांगते। आज हम ऐसे ही सितारे के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी फिल्मे पिछले कई सालों से तो नहीं आयी हैं लेकिन उसके बावजूद भी वह किसी निर्देशक के पास काम मांगने के लिए नहीं जाते हैं।
सनी देओल
बॉलीवुड के ढाई किलो के हाथ वाले हीरो कि पिछले कुछ समय से कोई भी फ़िल्म नहीं आई है धर्मेंद्र के सुपुत्र होने के नाते इंडस्ट्री में लोग इनकी बहुत इज्जत करते हैं। सनी देओल उन चुनिंदा सितारों में से हैं जिन्हें बॉलीवुड में काफी रिस्पेक्ट दी जाती है। सनी देओल की पिछले कुछ समय से फिल्म रिलीज नहीं है लेकिन आज भी वह अपने दम पर फिल्में हिट करवाने का माद्दा रखते हैं इसलिए वह किसी भी निर्देशक के पास काम मांगने नहीं जाते हैं
बॉबी देओल
सनी देओल के भाई बॉबी देओल का नाम भी इस लिस्ट में शुमार है बॉबी देओल अपने भाई की तरह इतने सफल नहीं हो सके लेकिन उसके बावजूद भी उन्हें घर पर बैठे रहना मंजूर है लेकिन वह काम की भीख किसी निर्देशक से नही मांगते।
तुषार कपूर
सदाबहार अभिनेता जितेंद्रके बेटे तुषार कपूर चॉकलेट बॉय के नाम से मशहूर है और शुरुआती फिल्मों में उन्हें खूब सफलता मिली लेकिन धीरे-धीरे वह व्यवसाय के लिए पर्दे से दूर हो गए और अपने व्यवसाय पर ध्यान देने लगे। तुषार कपूर अब बस गोलमाल फ्रेंचाइजी में ही दिखते हैं इसके अलावा उन्हें किसी फिल्म में काम नहीं मिलता लेकिन तुषार कपूर किसी निर्देशक से आज तक काम मांगने नहीं गए ।
फरदीन खान
अपनी बुरी आदतों और लेटलतीफी की वजह से फिल्म के निर्देशको ने इनको काम देना बंद कर दिया था। इस वजह से फरदीन खान बॉलीवुड इंडस्ट्री से काफी समय से दूर है। इनके बारे में कई बार बताया जाता है कि वह कई निर्देशकों के घर के चक्कर लगाते हैं लेकिन खुद फरदीन खान ने कहा कि वह घर पर बैठना पसंद करेंगे लेकिन किसी से काम की भीख मांगने नहीं जाएंगे।
सुनील शेट्टी
90 के दशक के सुपरहिट हीरो सुनील शेट्टी आज फिल्मों में बहुत कम सक्रिय हैं इस बारे में उनका कहना है कि उन्हें जब फिल्मों के ऑफर आते हैं वह फिल्मों में काम करते हैं लेकिन उन्हें जब कोई निर्देशक अपनी फिल्मों में नहीं लेना चाहता है तो वह उनसे कभी भी काम मांगने के लिए कभी नहीं जाते हैं।