हमे आये दिन अजीबोगरीब किस्से सुनने और देखने को मिलते रहते है लेकिन आज हम जो आपको बताने जा रहे है उसको पढ़ कर आप के कान खड़े हो जाएंगे और किसी भी शादी में जाने से पहले आपको यह बात याद आएगी की कैसे दूल्हे के साथ चलती कार में हो गयी यह बड़ी वारदात।
शादियों का सीजन चल रहा है दोस्तो और आजकल सभी लोग इस मे व्यस्त है और भला हो भी क्यों नही आखिर 2 सालो बाद ही ऐसी शुभ लग्न आयी है जिसमे सभी लोग धूम धाम से शादी कर रहे है लेकिन क्या हो जब आपकी शादी हो जाये और रास्ते मे आपको पता चले कि जिसको आप व्याह कर ले जा रहे है वह दुल्हन नही बल्कि कोई और है। जी हां दोस्तो यह चौकाने वाली खबर आई है राजस्थान के भरतपुर गांव से जिसमे दूल्हे के साथ ब्याही जाने वाली दुल्हन ही बदल गयी और यह बात दूल्हे को तब पता चली जब वह रास्ते मे अपने घर लौट रहा था शादी करने के बाद।
फर्जी शादी गैंग ने किया कारनामा, दूल्हे को लगी 7 लाख की चपत
बताया जा रहा है कि यह मामला भरतपुर गांव का है जो राजस्थान जिले में पड़ता है ।इसमें फूलचंद गुर्जर पीड़ित है और उसने बताया कि दिल्ली में पंजाब गांव निवासी एक दूर के मित्र रवि कुमार ने उससे शादी कराने के एवज में 7 लाख रुपये लिए थे और लड़की की तस्वीर भी दिखाई थी जिसके बाद पीड़ित फूलचंद ने 7 लाख रुपये देकर अपनी शादी पक्की कर ली।शादी ब्याह के कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद वर और वधु ने बड़ो से आशीर्वाद भी लिया और उसके बाद राजस्थान से बारात वधु को लेकर वापस हरियाणा के लिए निकली जिसमे रास्ते मे दूल्हे ने दुल्हन का घूंघट हटाया तो उसके होश उड़ गए क्योंकि जिस तस्वीर को देखने के बाद उसने 7 लाख रुपये दिए थे दुल्हन के रूप में वह लड़की कोई और ही थी जिसके बाद पीड़ित ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई जिसके बाद चार लोगो को पुलिस ने गिरफ्त कर लिया।
2 सालो से था फर्जी शादी गैंग सक्रिय, करवा चुके है 15 से भी ज्यादा फ़र्ज़ी शादियां
पीड़ित फूलचंद के बयान के बाद पुलिस ने छापेमारी अभियान करते हुए फ़र्ज़ी दुल्हन जिसका नाम नेहा बताया जा रहा है उसके साथ 4 अन्य लोगो को भी हिरासत में ले लिया ।हिरासत में पकड़े जाने के बाद लोगो ने अपनी गलती कबूल कर ली है और बताया है कि वह भोले भाले लोगो को फ़र्ज़ी ढंग से शादी करवाने का लालच देकर पैसे ऐंठते थे और अब तक उन्होंने 15 लोगो से भी अधिक को अपना शिकार बना लिया है।राजस्थान और हरियाणा में ये गैंग शादियों के सीजन में सक्रिय हो जाते थे और बड़ी रकम ऐंठते थे फिलहाल दूल्हे को अपनी आधी रकम वापस मिल गयी है और दुल्हन समेत उंसके अन्य साथी हवालात की हवा खा रहे है।