इंडियन प्रीमियर लीग के सबसे सफल फ्रेंचाइजी में शुमार चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 2022 का आईपीएल अभी तक बेहद बुरा साबित हो रहा था। अपने शुरुआती चार मुकाबलों में से चेन्नई सुपर किंग्स चारों ही मुकाबले हारी हुई है। लेकिन मंगलवार को अपने पांचवें मुकाबले में उसने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ शानदार ढंग से जीत दर्ज करते हुए अंक तालिका में अपना पहला पॉइंट प्राप्त किया। चेन्नई सुपर किंग्स की पांच मैचों में यह पहली जीत है इस जीत के साथ ही वह मुंबई इंडियन से दो पायदान ऊपर आठवें नंबर पर काबिज हो गया है। इस मुकाबले से पहले चेन्नई के फैंस बेहद निराश थे लेकिन आखिरकार चेन्नई जीत की पटरी पर लौटी आई है। इस मुकाबले के दौरान एक अजीबोगरीब वाकया हमें देखने को मिला जिसका खुद हरभजन सिंह ने खुलासा किया की चेन्नई की जीत के लिए उन्होंने एक टोटका अपनाया है। आइए जानते हैं हरभजन सिंह का वो टोटका जो काम आ गया।
हरभजन सिंह के टोटके ने किया कमाल चेन्नई सुपर किंग्स की पहली जीत
हरभजन सिंह इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग में कमेंट्री करते नजर आ रहे हैं और अक्सर कमेंट्री के दौरान वह चुहल बाजी करते हुए दिखते हैं। अब तक चार मैचों में चारों मैच गंवा चुकी चेन्नई सुपर किंग्स का पांचवां मुकाबला मंगलवार को मुंबई के स्टेडियम में बेंगलुरु के खिलाफ खेला गया जिसने चेन्नई ने अपनी पहली जीत दर्ज कर ली। इस मुकाबले में आरसीबी ने पहले फिल्डिंग करने का फैसला किया। शिवम दुबे शानदार 95 रन की पारी खेली जिस वजह से चेन्नई ने 216 रन बनाए। जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं सका, 192 रन ही बना सका। इस पारी के दौरान हरभजन सिंह ने बताया कि आज चेन्नई की जीत के लिए उन्होंने एक टोटका किया जो उनके काम आ गया यह टोटका क्या था आइये बताते हैं जिससे मिली चेन्नई सुपर किंग्स को पहली जीत।
कमेंट्री के दौरान चेन्नई को सपोर्ट करते दिखे भज्जी
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह आखिरी बार इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ खेलते हुए नजर आये थे। और बेंगलुरु के खिलाफ हुए मुकाबले में वह चेन्नई को सपोर्ट करने के लिए पीले रंग के शर्ट में पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि यह मैंने टोटका अपनाया है चेन्नई सुपर किंग्स को जीत की पटरी पर लाने के लिए और देखा जाए तो भज्जी का यह टोटका काम भी कर गया। अपने पांचवें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने पहली जीत दर्ज कर ली। जिसके बाद भज्जी ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित करते हुए बताया कि आज चेन्नई की जीत के लिए उन्होंने दुआएं मांगी थी और पीले कलर की शर्ट पहन रखी थी जिस वजह से चेन्नई सुपर किंग्स जीत दर्ज करने में सफल रही।