बॉलीवुड में कई ऐसे मौके आए हैं जब किसी फिल्म में हीरो और हीरोइन को बोल्ड सीन देना होता है और उसमें वह दोनों ही एक-दूसरे से बेहद असहज महसूस करते हैं। लेकिन फिल्म के स्टोरी की मांग को देखते हुए उन्हें यह सीन मजबूरी में फिल्माने ही पड़ते है। कुछ ऐसा ही फिल्म का सीन अक्षय कुमार और चित्रांगदा सिंह के बीच फिल्माया गया था लेकिन मजेदार बात यह है कि चित्रांगदा सिंह अक्षय कुमार के साथ इस रोल को करने के लिए खुशी-खुशी राजी हो गई। वही इससे पहले वह अजय देवगन के साथ एक बोल्ड सीन देने से इसलिए मना कर गई थी क्योंकि वह असहज महसूस कर रही थी और उन्हें पर्दे पर कपड़े उतारना पसंद नहीं था। लेकिन वही अक्षय कुमार के साथ हुआ इस काम को करने के लिए खुशी-खुशी राजी हो गई। आइए आपको बताते हैं यह सीन किस फ़िल्म के लिए फिल्माया गया था और अक्षय के बारे में क्या बताया था चित्रांगदा सिंह ने।
फ़िल्म देसी बॉयज में अक्षय के साथ खुल्लम खुल्ला प्यार करती दिखी चित्रांगदा
बॉलीवुड की हॉट और दिलकश अभिनेत्री में से एक चित्रांगदा सिंह अक्सर अपनी बोल्ड सीन के लिए जानी जाती है। फ़िल्म देसी बॉयज में उन्होंने अक्षय कुमार के साथ एक बहुत ही बोल्ड सीन किया था जिसमें वह अक्षय कुमार से सवाल करती हुई दिख रही थी और अक्षय के हर जवाब पर उन्हें अपना एक कपड़ा उतारना होता था। हालांकि यह बेड सीन नहीं था लेकिन फिर भी यह चित्रांगदा सिंह के बोल्ड दृश्यों में से एक माना जाता है क्योंकि इससे पहले चित्रांगदा ने ही अजय देवगन के साथ ऐसी दृश्यों को फिल्माने से मना कर दिया था क्योंकि वह असहज महसूस कर रही थी। इस फिल्म के बाद चित्रांगदा ने अक्षय कुमार के बारे में खुलकर बातें की उन्होंने बताया कि क्यों वह अक्षय के साथ इस सीन को करने के लिए राजी हो गई।
अक्षय के साथ है चित्रांगदा सिंह की पुरानी दोस्ती
चित्रांगदा सिंह ने फिल्म देसी बॉयज में अक्षय कुमार के साथ बेहद बोल्ड दृश्य फिल्माए। इस फिल्म के बाद चित्रांगदा सिंह ने अक्षय कुमार के बारे में खुलासा करते हुए कहा कि वह अपने सह कलाकार को अपना एक अच्छा दोस्त बना लेते हैं। जिसके बाद उनके साथ काम करना बेहद आसान हो जाता है। उन्होंने बताया कि फिल्म सिटी में जब वह प्रशिक्षण ले रही थी उस दौरान भी अक्षय कुमार उनसे मिले थे और उन्होंने कई साल एक साथ फ़िल्म सिटी में भी गुजारी है। इसलिए उनके साथ काम करने के दौरान किसी प्रकार की झिझक महसूस नहीं होती है। उन्हें जब अक्षय के साथ इस दृश्य को फिल्माने के लिए बोला गया तब वह खुशी-खुशी राजी हो गई