समय किसी के लिये भी एक जैसा नही होता किसी को भी अमीर से गरीब बनने में समय नही लगता तो गरीब से अमीर बनने में भी व्यक्ति को समय नही लगता कुछ ऐसा ही हुआ इस बॉलीवुड स्टार के साथ। अगर कोई आपको बताये की कोई बॉलीवुड स्टार सिर्फ चंद पैसो के लिये मंदिर की दान पेटी से पैसे चुरा सकता है तो शायद आपको इस बात पर भरोसा नही हो लेकिन हम आपको बता दे कि बॉलीवुड का एक सुपरस्टार चंद रुपयों के लिए मंदिर के पैसे भी चुरा चुका है। आखिर कौन है वह स्टार और क्यों जरूरत आन पड़ी की उसको यह कदम उठाना पड़ा आइये जानते है।
मंदिर से पैसे चुराते पकड़े गए अनुपम खेर, जानिए रोचक बातें जन्मदिन विशेष पर
बॉलीवुड के वेटरन अदाकार अनुपम खेर को भला कौन नही जानता। अनुपम खेर की जैसे जैसे उम्र बढ़ी है वैसे ही उनकी अदाकारी में भी खूब निखार आया है। अनुपम खेर ने बतौर अभिनेता 200 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है और उनकी बेहतरीन अदाकारी और व्यवहार के कारण लोग उन्हें इंडस्ट्री में खूब मान और सम्मान देते है। अनुपम खेर ने बॉलीवुड की ही अभिनेत्री किरण खेर से शादी कर रखी है और इन दोनों की जोड़ी बहुत खूबसूरत लगती है और कई फिल्मों में भी यह दोनों स्टार्स एक साथ नजर आ चुके है। इस साल अपना 67वा जन्मदिन मनाने वाले अनुपम खेर के बारे में एक बेहद दिलचस्प वाकये का खुलासा हुआ है जिस बात पर कोई भी भरोसा नही कर पा रहा है। अनुपम खेर के बारे में एक ऐसी बात का खुलासा हुआ है जिस पर कोई भरोसा ही नही कर सकता आइये आपको बताते है अनुपम खेर के इस दिलचस्प वाकये के बारे में जिसमे उन्होंने चंद पैसो के लिए चोरी कर ली।
स्कूल बंक कर सिनेमा के लिए चुराए पैसे
अनुपम खेर बॉलीवुड में एक इज़्ज़तदार अभिनेता है और उनकी उम्र के वजह से लोग उन्हें बहुत इज्जत और मान सम्मान देते है और फिल्मों में काम करने की वजह से अनुपम खेर के पास ढेर सारा पैसा भी है जिसके कारण उनके पास किसी भी चीज की कमी नही है लेकिन अनुपम खेर ने अपने बचपन मे ऐसा काम किया था जिसके बारे में कोई सोच भी नही सकता। अनुपम खेर जब पांचवीं कक्षा में थे तब वह सिनेमा देखने के लिए स्कूल बंक करके भाग जाते थे और तो और वह एक बार जब उनके पास पैसे नही थे तब उन्होंने मंदिर के दान पेटी से पैसे चुराने शुरू कर दिए थे जिसके बाद उनकी चोरी पकड़ी गई और उन्हें खूब फटकार लगी जिसके बाद अनुपम खेर ने यह कसम खायी की फिर वो कभी आगे से ऐसा नही करेंगे।