बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और अभिनेत्री आलिया भट्ट आखिरकार 4 सालों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंध गये। इन दोनों की शादी बॉलीवुड की सबसे ग्रैंड शादी में से एक रही । इस शादी में दोनों ही परिवारों के सिर्फ करीबी लोगों को आमंत्रित किया गया था जिसकी वजह यह थी कि शादी की तस्वीरें बाहर लीक ना हो। हालांकि शादी होने के तुरंत बाद ही रणबीर कपूर और आलिया भट्ट एक दूसरे के साथ बाहर मीडिया कर्मियों के बीच में आए और दोनों ने एक दूसरे के साथ कई पोज भी दिए ।इस दौरान यह कपल बेहद खूबसूरत लग रहा था ।इसी दौरान हमें एक बहुत ही खूबसूरत नजारा देखने को मिला जब रणबीर कपूर आलिया भट्ट के पिता महेश भट्ट को गले लगाते दिखे इस दौरान आलिया भट्ट भी बेहद भावुक दिखी।
रणबीर की हुई आलिया, करीना बनी आकर्षण का केंद्र
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी में रणबीर कपूर का पूरा परिवार पहुंचा था। उनके शादी का समारोह रणबीर कपूर के घर वास्तु में रखा गया जहां वह सब परिवार रहते हैं। आलिया भट्ट भी रणबीर कपूर से शादी के बाद इसी घर में रहेंगी। इस शादी के दौरान रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर और बहन करिश्मा कपूर और करीना कपूर बेहद ग्लैमरस अंदाज में दिखी। सभी लोगों ने हाथों में मेहंदी लगवा रखा था और सभी आकर्षण का केंद्र बने हुए थे लेकिन सबसे अलग अंदाज में अगर कोई दिख रहा था तो वह थे रणबीर कपूर के ससुर यानी कि आलिया भट्ट के पिता महेश भट्ट। अपने फॉर्मल लुक में दिख रहे महेश भट्ट अपनी बेटी की विदाई के दौरान बेहद भावुक दिखे इस दौरान वह अपने हाथों में मेहंदी लगाये दिखे। आश्चर्य की बात यह थी की उनके हाथों की मेहंदी पर रणबीर कपूर का नाम लिखा हुआ था।
रणबीर ने लगाया महेश भट्ट को गले, भावुक हुई आलिया
हर लड़की विदाई के वक्त अपने पिता के गले लग कर जरूर होती है चाहे वह बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट ही क्यों ना हो। अपनी विदाई के वक्त आलिया भट्ट भी अपने पिता महेश भट्ट के कंधे पर सर रखकर फूट-फूटकर रोती दिखी। इस दौरान रणबीर कपूर उनके पास में खड़े थे इसके थोड़ी देर बाद आलिया के पिता महेश भट्ट रणबीर कपूर को गले लगाते दिखे वहां मौजूद अन्य लोगों की आंखें भी यह माजरा देखकर नम हो गई ।शादी के दौरान आलिया भट्ट और रणबीर कपूर एक दूसरे के साथ बेहद खूबसूरत लग रहे थे और जो भी इन दोनों को देख रहा था बस देखता ही रह जा रहा था क्योंकि यह जोड़ी देख कर लग ही रहा था भगवान ने इनकी जोड़ी बनाई है।