इस समय बॉलीवुड में सबसे बड़े सितारे है सलमान खान। अगर सलमान खान चाहे तो किसी भी नए सितारे का करियर चंद पलो में बना सकते है और अगर वह चाह ले तो किसी भी स्टार का करियर तबाह कर सकते है। बॉलीवुड में ऐसे कई उदाहरण है जिसमे सलमान खान से जिसने भी पंगा लिया है उसके बाद वह ज्यादा दिनों तक बॉलीवुड में जगह नही बना सके है वही अगर सलमान खान के तरफ कोई दोस्ती का हाथ बढ़ा देता है तो सलमान खान उंसके लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाते है। बॉलीवुड में ऐसे सितारों की लाइन लगी पड़ी है जिन्होंने सलमान खान से पंगा लिया और कैसे सलमान खान ने उनके हँसते खेलते करियर को तबाह कर दिया वही सलमान ने कई सितारों को अपनी फिल्मों में जगह देकर स्टार भी बनाया है। सलमान खान के पास जो शोहरत और इज्जत है वो अभी के समय मे बॉलीवुड के किसी सितारे के पास नही है और आज के समय मे सलमान खान से सभी लोग डरते भी है लेकिन बॉलीवुड में एक समय एक ऐसा सितारा था जिसने सलमान खान की बोलती ही बंद कर दी थी और सलमान खान को उनसे माफी भी मांगनी पड़ी गयी थी आखिर कौन है वो सितारा जिससे डर कर माफ़ी मांगने लग गए थे सलमान खान? आइये आपको बताते है।
राज कपूर ने सलमान खान को कहा बाप से जा के पूछो मैं कौन हूं
बॉलीवुड सिनेमा के मेगास्टार राज कपूर अपने जमाने के बेहद मंझे हुए कलाकार थे और चूंकि वो कपूर खानदान से आते थे तो इस लिए उन्हें इज़्ज़त बहुत दी जाती थी और उस समय उनके नाम का रुतबा बहुत बड़ा था। सलमान खान के पिता सलीम खान जी भी एक बहुत बड़े निर्माता थे फिल्मों के और वह अपने सेट्स पर सलमान खान को अक्सर लाते रहते थे। सलमान खान ने खुद के बार इस बात का खुलासा किया है कि राज कपूर उनके पसंदीदा अभिनेता में से एक है और वह उन्ही से प्रेरणा लेते है तो दरअसल एक बार फ़िल्म के सेट पर जब राज कपूर शूटिंग कर रहे थे तो उन्होंने खाली समय मे सलमान खान से कुछ बाते की और बातों ही बातों में राज कपूर साहब उग्र हो गए और सलमान खान को खूब फटकार लगाई जिसके बाद सलमान खान ने उनसे माफी मांगी। राज कपूर साहब ने तो सलमान खान को यह तक बोल दिया की जाओ और अपने बाप से हमारे बारे में पूछ कर आओ।
सलमान खान करते है इज्जत, मानते है अपना आदर्श
बॉलीवुड के दबंग खान हमेशा से ही यह कहते आये है कि वह अपना आदर्श राज कपूर साहब को मानते है और वह हमेशा ही उनकी इज़्ज़त करते रहेंगे। हालांकि इन दोनों की एक साथ कोई भी फ़िल्म नही आ सकी है लेकिन फिर भी ये दोनों अपने समय के सबसे महान अभिनेता में से एक शुमार किये जाते है।