बॉलीवुड में कई ऐसी आइटम गर्ल्स है जो बेहद खूबसूरत डांस करती है और अपनी अदाओं से लाखों लोगों को अपना दीवाना बना लेती है इनमें मलाइका अरोड़ा और नोरा फतेही प्रमुख है लेकिन इन्ही सबसे से एक आइटम गर्ल ऐसी भी है जिसकी एक अलग ही फैन फॉलोइंग है उनका नाम है सपना चौधरी। सपना चौधरी एक हरयाणवी आइटम नंबर की डांसर जो कि सभी जगह स्टेज शो पर परफॉर्मेंस करती है और उनके कई फेमस गाने है जिनमे तेरी आँखों का यो काजल प्रमुख हैं। सपना चौधरी ने इन्ही स्टेज शो की बदौलत उन्होंने बॉलीवुड फिल्मो में भी एंट्री कर ली और वहां पर भी उन्होंने अपने डांस का भरपूर जलवा दिखाया और अपनी फैन फॉलोइंग को पूरे भारत भर में फैला दिया। इन्ही दिनों सपना चौधरी को लेकर एक बहुत बड़ी खबर आई कि एक स्टेज पर शो करने के दौरान उनके सेहत में अचानक से भारी गिरावट दर्ज की गई जिसके बाद आनन फानन में उनके स्टेज पर चल रहे शो को बीच मे ही रोकना पड़ा।
सपना चौधरी के स्टेज शो के दौरान हुई तबियत खराब, बीच मे ही रोकना पड़ा शो
हरियाणा की नंबर एक डांसर सपना चौधरी की अदाओ का हर कोई दीवाना है और उनकी फैन फॉलोइंग सिर्फ भारत में ही नही बल्कि उसके बाहर भी है।सपना चौधरी जहा कही भी अपने डांस का शो करती है वहा पर दर्शक भारी संख्या में जुट जाते है और लोग उन्हें बेहद प्यार भी करते है।बीते दिनों सपना चौधरी की सेहत में अचानक से ही खराबी आ गयी वो भी एक लाइव स्टेज शो के दौरान ही।खबरों के मुताबिक मध्य प्रदेश के सतना जिले में एक शो के दौरान सपना चौधरी के सेहत में गिरावट आ गयी ।
अस्पताल में भर्ती हुई सपना चौधरी, सेहत में हो रहा सुधार
मध्य प्रदेश के सतना जिले में एक लाइव स्टेज शो के दौरान सपना चौधरी जब परफॉर्म कर रही थी तब अचानक ही उनकी सेहत में गिरावट आ गयी और आनन फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा।सपना चौधरी का कार्यक्रम एक ज्वेलरी व्यवसायी के यहां था जिसका कार्यक्रम रात के आठ से बारह बजे रात तक था जहा सपना चौधरी के सेहत में गिरावट आ गयी जिसके बाद उन्हें रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जिसके बाद अगले दिन उन्हें अस्पताल से रिलीज कर दिया गया।