साउथ के सुपर स्टार पवन कल्याण को साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपनी दबंगई के लिए जाना जाता है और इस बार उनकी आने वाली फिल्म भीमला नायक के रिलीज डेट से यह बात स्पष्ट पता चलती है क्यों वह साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार में से एक है जहां कई स्टार्स को अपनी फिल्म के लिए एक डेट नहीं मिलती है वही पवन कल्याण में अपनी आगामी फिल्म के लिए 2 रिलीज डेट को चुन लिया है।
भीमला नायक के लिए ब्लॉक किया 2 डेट
2022 में फ़ैन्स उनकी जिस फ़िल्म की प्रतीक्षा कर रहे हैं उस फ़िल्म के रिलीज होने की तारीख सामने आ गई है लेकिन सबसे बड़ा कंफ्यूजन कब हुआ जब पवन कल्याण में अपनी फिल्म की रिलीज डेट के लिए एक नहीं दो डेट चुन लिया इससे दिक्कत ये आ गयी है कि छोटी फिल्मो के रिलीज होने पर शंशय बरकरार हो गया है। इस फ़िल्म में साउथ के स्टार पवन कल्याण के अलावे बाहुबली फ़िल्म में भल्लालदेव का किरदार निभाने वाले राणा दग्गुबती भी होंगे जिससे यह फ़िल्म ग्रैंड होने की उम्मीद है
25 फरवरी और मार्च की 2 तारीख को किया फाइनल
भीमला नायक फ़िल्म के लिए पवन कल्याण ने 25 फरवरी और 2 मार्च की तारीख को चुन लिया है हालांकि इन दोनों में से फाइनल डेट कौन है वह आने वाले समय मे ही पता लगेगा लेकिन ऐसा करने से कम बजट वाली फिल्मो की रिलीज डेट में कश्मकश पैदा हो गयी और अब वह इस फ़िल्म के फाइनल डेट का इंतेजार कर रहे है क्यों कि पवन स्टार की फ़िल्म जब भी रिलीज होती है कम से कम 3 से 4 सप्ताह बड़े पर्दे पर रहती है इसलिए कोई रिस्क नही लेना चाहता।